डेली संवाद, अमृतसर। Firing In Punjab: इस समय की बड़ी खबर पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) से सामने आ रही है। खबर है कि अमृतसर में आज सुबह-सुबह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर के दबुर्जी में एक घर में घुसकर NRI को गोलियां मारने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े सात बजे अमेरिका (America) निवासी सुखचैन सिंह उर्फ रिंकू के घर में दो व्यक्ति घुसे, जिन्होंने रिंकू को तीन गोलियां मारीं और फरार हो गए।
पुलिस ने शुरू की जांच
रिंकू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मौके पर घर में मौजूद परिवार के सदस्य और बच्चे हमलावरों के सामने हाथ जोड़ते रहे कि हमारे परिवार के सदस्यों को गोली मत मारो, लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच करना शुरू कर दी है। वहीं रिंकू को ईलाज के लिए अमृतसर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।