डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में मोबाइल छीन कर भाग रहे युवकों को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा। इसके बाद स्नैचरों को पुलिस (Jalandhar Police) के हवाले कर दिया गया है। मामला थाना रामा मंडी (Rama Mandi) में पड़ते बलदेव नगर (Baldev Nagar) का है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
जानकारी के मुताबिक बलदेव नगर में महिला से मोबाइल छीन कर भाग रहे बाइक सवार दो झटमारों को लोगों ने पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई की। बाद में पकडे़ गए झपटमारों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई
बलदेव नगर में एक महिला जा रही थी, कि इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए दो झपटमारों ने महिला के हाथ से मोबाइल छीन लिया भागने का प्रयास करने लगे। महिला द्वारा शोर मचाए जाने पर लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई की।
इसके बाद लोगों में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना रामा मंडी पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस इन झपटमारों से पूछताछ कर रही है।