Uttar Pradesh News: योगी सरकार के प्रयासों का दिख रहा असर, एक बार फिर हासिल की बड़ी उपलब्धि

Purnima Sharma
5 Min Read

डेली संवाद, लखनऊ। Uttar Pradesh News: योगी सरकार (Yogi Government) ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नीति आयोग द्वारा घोषित आकांक्षात्मक विकास खंड कार्यक्रम की त्रैमासिक (जनवरी-मार्च 2024) डेल्टा रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के जमुनहा विकासखंड ने ओवर ऑल टॉप रैंकिंग हासिल की है। वहीं जोन 2 उत्तर भारत में प्रदेश के हरदोई जिले के संडीला ने पहला स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

वहीं अमेठी जिले के जगदीशपुर विकासखंड को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। यह डेल्टा रैंकिंग नीति आयोग द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से जारी की गयी है। मालूम हो कि विकासखंडों की रैंकिंग की गणना, उनके प्रदर्शन और त्रैमासिक प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों (केपीआई) में प्राप्त प्रगति के आधार पर की गयी।

केपीआई के आधार पर विकासखंडों की रैंकिंग करना कार्यक्रम की एक मुख्य रणनीति है। वहीं सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से डेल्टा रैंकिंग में श्रावस्ती के जमुनहा, हरदोई के संडीला और अमेठी के जगदीशपुर विकासखंड के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विगत वर्ष प्रदेश के आकांक्षात्मक विकासखंडों की वार्षिक प्रगति की समीक्षा करते हुए ओवर ऑल डेल्टा रैंकिंग और विषयगत क्षेत्र-वार डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकास खंडों को पुरस्कृत करने के लिए निर्देश दिए थे।

40 संकेतकों में बेहतर प्रदर्शन के लिए मिली टॉप रैंकिंग

नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षात्मक विकासखंडों की डेल्टा रैंकिंग में श्रावस्ती का जमुनहा विकासखंड ओवर ऑल परफॉर्मेंस में अव्वल रहा है। वहीं राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का निम्बाहेड़ा विकासखंड दूसरे स्थान पर है। यह परफॉर्मेंस योगी सरकार द्वारा आकांक्षात्मक विकासखंडों को मुख्यधारा में लाने के लिए किये जा रहे प्रयासों का ही नतीजा है।

Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh
Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप प्रदेश के सभी आकांक्षात्मक विकासखंडों में सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जा रहा है, जिसका परिणाम नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में भी नजर आ रहा है।

श्रावस्ती जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग में जमुनहा विकासखंड को 40 संकेतकों में बेहतर प्रदर्शन के लिए टॉप रैंक प्रदान की गई है। विकासखंड में सरकार की योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक-आर्थिक सुधार के नियोजित प्रयासों से यह सफलता प्राप्त हुई है।

हरदोई का संडीला टॉप तो अमेठी का जगदीशपुर दूसरे स्थान पर

इसी तरह जोन-2 नार्दन इंडिया की डेल्टा रैंकिंग में प्रदेश के हरदोई जिले के संडीला विकासखंड को भी टॉप रैंकिंग हासिल हुई है। वहीं अमेठी जिले के जगदीशपुर विकासखंड को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। योगी सरकार ने संडीला विकास खंड को मुख्यधारा में लाने के लिए अनेक प्रयास किये हैं, जिसका नतीजा नीति आयोग की रैंकिंग में स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है।

niti-aayog
niti-aayog

यहां योगी सरकार के प्रयासों से पिछले कुछ समय में कई बड़े निवेशकों ने अपने उद्यम की स्थापना की है। हरदोई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर आकांक्षात्मक विकासखंडों में विकास परियोजनाओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ लागू किया गया है।

वहीं अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने बताया कि लगातार नियोजित प्रयासों से सफलता मिली है, जो पूरे जनपद के लिए गौरव का विषय है।

सीएम योगी ने एक्स पर दी श्रावस्ती, हरदोई और अमेठी को दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर आकांक्षात्मक विकासखंड कार्यक्रम के डेल्टा रैंकिंग में शीर्ष पर रहने के लिए प्रदेश के श्रावस्ती के जमुनहा विकासखंड को हार्दिक बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने जोन-2 नार्दन इंडिया की डेल्टा रैंकिंग में हरदोई के संडीला विकासखंड को नंबर वन और अमेठी के जगदीशपुर विकासखंड को नंबर 2 आने बधाई दी।

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

उन्होंने एक्स पर लिखा कि यह उपलब्धि यहां के अनुशासित लोगों और प्रशासन के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है, जो यह है कि नया उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और दूरदर्शी नेतृत्व में समृद्धि की ओर अग्रसर है।

MLA ने अपने नाम की नींव पत्थर को खुद हथौड़े से तोड़ा

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *