डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर (Jalandhar) के काला संघिया (Kala Sanghia) में लूट करने आए दो बदमाशों ने किराना कारोबारी को गोली मार दी। कारोबारी को बचाने आए एक निहंग सिंह पर भी बदमाशों ने फायर कर दिया, लेकिन वे बच गए और एक बदमाश को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
जानकारी के मुताबिक काला संघिया में जालंधर रोड पर बाइक सवार लुटेरों ने किराना कारोबारी राजू सपरा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक कारोबारी राजू सपरा पर बदमाशों ने देर रात गोली मार दी।
निहंग सिंह ने एक बदमाश को दबोचा
पुलिस के मुताबिक दुकान के पास से गुजर रहे निहंग सिंह बाबा हरि सिंह कल्याणपुर ने बदमाशों को काबू करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। लेकिन गोली उन्हे नहीं लगी। लुटेरों ने 3 फायर किए, इस दौरान निहंग सिंहों और दुकानदार ने एक लुटेरे को मौके पर पकड़ लिया।
पकड़े गए बदमाश की पहचान गांव औजला सईद निवासी रणजीत सिंह के बेटे दलजीत पम्मा के रूप में हुई है। जबकि उसका साथी राजू अहमदपुर भी था, जिसने गोलियां चलाईं और वे लैम्बडे की ओर जा रहे थे।
सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कपूरथला के पुलिस अधिकारी पहुंच गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से फरार लुटेरे तक पहुंचने की कार्रवाई की जा रही है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।