डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: पंजाब के कपूरथला (Kapurthala) शहर में एक 8 वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक द्वारा रेप (Rape) किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ASI बलदेव सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, कपूरथला शहर के बाहरी क्षेत्र में पैलेस के नजदीक रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मजदूरी करती है। उसके चार बच्चे हैं। बड़ी बेटी 8 वर्ष की है। जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है।
लालच देकर बच्ची को ले गया अपने घर
23 अगस्त की दोपहर करीब 1 बजे के 8 वर्षीय बेटी पड़ोसियों की बकरियों को साइड करने गई थी। जहां पर कॉलोनी में ही रहने वाले युवक सुखजिंदर सिंह निवासी धक्का कालोनी ने उसकी बेटी को 10 रुपए देने का लालच दिया और अपने घर ले गया।
जहां पर आरोपी युवक ने बच्ची के साथ रेप किया। कुछ देर बाद जब वह घर आई तो रो रही थी। रोने का कारण जानने पर बच्ची ने सारी वारदात बयान कर दी। जिसके बाद मेरे परिवार वाले बच्ची को साथ लेकर आरोपी के घर गए और उसकी पहचान करवाई।
पीड़ित नाबालिक बच्ची की मां की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सुखजिंदर सिंह निवासी धक्का कॉलोनी के खिलाफ BNS की धारा 65 (2) 06 पोक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। जांच अधिकारी ASI बलदेव सिंह ने बताया कि आरोपी को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है।