UP News: बाढ़ से टूटे अरमान तो योगी सरकार ने दिया रोटी, कपड़ा और मकान

k.roshan257@yahoo.com
4 Min Read
Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh

डेली संवाद, लखनऊ। UP News: रोटी, कपड़ा और मकान, यह हर गरीब की पहली जरूरत होती है। बाढ़ (Flood) से जब गरीबों की यह मूलभूत जरूरतें प्रभावित हुईं तो उसके लिए योगी सरकार (Yogi Government) मददगार के रूप में सामने आयी। बाढ़ से क्षतिग्रस्त घरेलू सामान और तन ढकने के लिए करीब 20 लाख रुपये सहायता धनराशि दी गयी।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

इसके अतिरिक्त योगी सरकार ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त 2649 मकानों के लिए भी करीब 5 करोड़ रुपये की सहायता धनराशि उपलब्ध करायी है। वहीं, 2,54,735 खाद्यान्न और 8,54,517 लंच पैकेट वितरित किये गये। इतना ही नहीं क्षतिग्रस्त पशुबाड़े के लिए 2,58,000 रुपये की धनराशि वितरित की गयी।

When CM Yogi extended a helping hand to the flood affected people, they found a new way to live their lives
When CM Yogi extended a helping hand to the flood affected people, they found a new way to live their lives

बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद

मालूम हो कि गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर योगी सरकार उनकी छोटी से छोटी जरूरत को भी पूरा कर रही है। जनता के बीच मंच से अक्सर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि गरीबों और वंचितों की मदद के लिए उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है। अपने इसी कथन को पूरा करते हुए सीएम योगी ने प्रदेश में बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की है।

तन ढकने के लिए दिये 10 लाख

राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि उत्तर प्रदेश आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है। ऐसे में योगी सरकार की ओर से पिछले साढ़े सात वर्षों में आपदा न्यूनीकरण की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये। उन्होंने आपदा से प्रभावितों की हर संभव मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है।

Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh
Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh

सीएम योगी की आपदा प्रभावितों के प्रति संवेदनशीलता का ही असर है कि हर बार की तरह इस बार भी बाढ़ प्रभावितों की छोटी-छोटी जरुरतों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित 403 परिवारों को तन ढकने के लिए 10,07,500 रुपये की सहायता धनराशि दी गयी।

प्रति परिवार के हिसाब से वितरित

यह धनराशि 9 जिलों के बाढ़ प्रभावितों को 2,500 रुपये प्रति परिवार के हिसाब से वितरित की गयी। इसमें सबसे अधिक लखीमपुर खीरी के 94, शाहजहांपुर के 82, श्रावस्ती के 60, बलिया के 52, कुशीनगर के 46, बहराइच के 28, फर्रुखाबाद के 21 और बलरामपुर, सिद्धार्थनगर के 10-10 परिवार को सहायता धनराशि प्रदान की गयी।

घरेलू सामान के लिए दिये साढ़े नौ लाख

इसी तरह बाढ़ प्रभावित 8 जिलों के 382 परिवारों को क्षतिग्रस्त बर्तन समेत अन्य घरेलू सामान के लिए 9,55,000 रुपये की सहायता धनराशि प्रदान की गयी। यह धनराशि बाढ़ प्रभावित को 2,500 रुपये के हिसाब से वितरित की गयी।

Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh
Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh

इसमें सबसे अधिक लखीमपुर खीरी के 94, शाहजहांपुर के 82, श्रावस्ती के 60, बलिया के 52, कुशीनगर के 46, बहराइच के 28 और बलरामपुर, सिद्धार्थनगर के 10-10 परिवार को सहायता धनराशि प्रदान की गयी। इसी तरह बाढ़ से 8 जिलों में 86 पशुबाड़े के लिए 2,58,000 रुपये की धनराशि प्रदान की गयी।

इसमें लखीमपुर खीरी में 37, हरदोई में 18, पीलीभीत में 17, बलरामपुर में 4, बहराइच और शाहजहांपुर में 3-3, श्रावस्ती और सिद्धार्थनगर में 2-2 पशुबाड़े के लिए धनराशि वितरित की गयी।

MLA ने अपने नाम की नींव पत्थर को खुद हथौड़े से तोड़ा

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा राज्य की फलों और सब्ज़ियों को अन्य देशों में निर्यात करने की दिशा मे... Punjab News: पंजाब निवेशकों के लिए सहूलियतें और अनुकूल माहौल बनाने के निर्देश Punjab News: पंजाब राज्य सहकारी बैंक का महिला सशक्तिकरण की ओर अनूठा कदम Punjab News: खनन मंत्री गोयल ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, कहा- राज्य की लूट... Punjab News: डा. रवजोत सिंह ने सफाई सेवकों और सीवर कर्मियों की यूनियन के साथ की बैठक Punjab News: 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में SDO और कृषि सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज Punjab News: ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त Punjab News: महिला कमिशन ने घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ...