डेली संवाद, चंडीगढ़। Fraud Travel Agent: जैसे जैसे विदेश जाने का चलन बढ़ता जा रहा है। वैसे वैसे ही विदेश भेजने के नाम पर एजेंटो द्वारा ठगी (Fraud) के मामले भी बढ़ते जा रहे है। आज के समय में हर घर का एक आदमी विदेश जाकर बसा हुआ है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
कई बार विदेश जाने के चाहवान वालों के साथ एजेंटो द्वारा ठगी कर ली जाती है। बता दे कि विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड बढ़ते जा रहे है। फ्रॉड ट्रैवल एजेंट (Fraud Travel Agent) विदेश भेजने के नाम पर भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर ली जाती है।
विदेश भेजने के नाम पर की ठगी
ऐसा ही एक मामला (चंडीगढ़) के सैक्टर-17 से सामने आ रहा है यहां इमिग्रेशन कम्पनी के कुछ लोगों ने खन्ना शहर के शख्स से 94 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित प्रदीप कुमार जोकि खन्ना का रहने वाला है। उसने बताया कि वह विदेश जाना चाहता था।
माई इमिग्रेशन सोल्यूशन कम्पनी ने की ठगी
इसके लिए वह सैक्टर-17 स्थित माई इमिग्रेशन सोल्यूशन कम्पनी में गया जिसके लिए उसने अमित अरोड़ा उर्फ रचित बजाज, तरुण और अन्य ने को 94.30 लाख रुपए दिए। लेकिन पैसे लेने के बाद भी उन्होंने न तो प्रदीप को विदेश भेजा और न ही उसको पैसे वापिस किए।
प्रदीप ने सैक्टर-17 थाना में को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।