Jalandhar News: जालंधर का ग्रैंड माल बना ठग ट्रैवल एजैंटों का अड्डा, तीसरी-चौथी और पांचवीं मंजिल पर खुल गए फर्जी इमीग्रेशन के दफ्तर

k.roshan257@yahoo.com
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में फर्जी इमीग्रेशन (Fake immigration) और ट्रैवल एजैंट (Travel Agent) ने लूट मचा रखी है। जालंधर का ग्रैंड माल (Grand Mall) एक बार फिर से फर्जी इमीग्रेशन और ट्रैवल एजैंटों का गढ़ बन गया है। ग्रैंड माल (Grand Mall) की तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल में बिना लाइसैंस के ट्रैवल एजैंट (Travel Agent) लोगों को ठग रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

जानकारी के मुताबिक बीएमसी चौक (BMC Chowk) के पास स्थित ग्रैंड माल (Grand Mall) एक बार फिर से फर्जी ट्रैवल एजैंटों का अड्डा बन गया है। पुलिस थाना नवी बारादरी के तहत पड़ते Grand Mall में करीब 8 फर्जी ट्रैवल एजैंटों ने दफ्तर खुल गए हैं। पिछले दिनों तीसरी मंजिल पर फर्जी ट्रैवल एजैंट का विवाद भी हुआ था।

Punjab Fake Visa News: पंजाब में फर्जी वीजा घोटाले का पर्दाफाश, 5 लाख रुपये में अमेरिका जाने का सपना, ट्रैवल एजेंट ने किया धोखा
Punjab Fake Visa News

विदेश भेजने का दावा करते हैं

सूत्र बता रहे हैं कि Grand Mall के तीसरी मंजिल पर अलग अलग नाम से दो ट्रैवल एजैंट फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इनके पास कोई लाइसैंस नहीं है, लेकिन ये विदेश भेजने का दावा करते हैं। इसी तरह चौथी मंजिल पर ट्रैवल एजैंटों के दफ्तर हैं, इनके पास भी कोई लाइसेंस नहीं है।

Fraud-Travel-Agent
Fraud-Travel-Agent

तीन मंजिलों पर ठगी के दफ्तर

ग्रैंड माल (Grand Mall) की पांचवीं मंजिल पर भी ठग ट्रैवल एजैंट हैं, जिनकी शिकायतें भी पलिस को पहुंची हैं। इन ठग ट्रेवल एजैंटों की पुलिस के साथ सीधी सांठगांठ है, जिससे इनके फर्जी दफ्तरों पर छापे नहीं पड़ रहे हैं। फिलहाल आऱटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने ग्रैंड माल में फर्जी दफ्तर खोलकर बैठे ट्रैवल एजैंटों की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है।

MLA ने अपने नाम की नींव पत्थर को खुद हथौड़े से तोड़ा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *