Punjab News: बिजली चोरी को लेकर PSPCL का बड़ा एक्शन

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने आज यहां बिजली चोरी का पता लगाने और बिजली की बचत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई गई दो दिन की राज्यव्यापी जांच मुहिम को सफलतापूर्वक पूरा करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

उन्होंने बताया कि इस मुहिम के परिणामस्वरूप 50,781 बिजली कनेक्शनों की जांच की गई, 3,349 मामलों में बिजली चोरी का पता चला और 7.66 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।

यहां जारी प्रेस बयान के माध्यम से बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ (Harbhajan Singh ETO) ने बताया कि इस मुहिम के दूसरे दिन रविवार को पंजाब राज्य पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के वितरण और प्रवर्तन विंग ने 22,288 बिजली कनेक्शनों की जांच की, चोरी के 1,274 मामले पकड़े और बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर 3.02 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।

अचानक जांच का सिलसिला जारी रहेगा

उन्होंने कहा कि बिजली चोरी को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए भविष्य में भी अचानक जांच का सिलसिला जारी रहेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि पी.एस.पी.सी.एल के वितरण विंग ने दो दिन की मुहिम के दौरान राज्य के विभिन्न जोनों में महत्वपूर्ण परिणाम प्राप्त किए हैं।

6.68 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

उन्होंने बताया कि दक्षिणी जोन (पटियाला), केंद्रीय जोन (लुधियाना), उत्तरी जोन (जालंधर), बॉर्डर जोन (अमृतसर) और पश्चिमी जोन (बठिंडा) ने सामूहिक रूप से 42,396 कनेक्शनों की जांच की, 3,073 मामलों में चोरी का पता लगाया और 6.68 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।

Power Minister Harbhajan Singh ETO
Power Minister Harbhajan Singh ETO

बिजली मंत्री ने बताया कि पी.एस.पी.सी.एल. के प्रवर्तन विंग ने भी अपनी राज्यव्यापी मुहिम के दौरान अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन विंग द्वारा 8,385 कनेक्शनों की जांच के दौरान 276 मामलों में बिजली चोरी का पता लगाया गया और बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर 1.18 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।

MLA ने अपने नाम की नींव पत्थर को खुद हथौड़े से तोड़ा

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: नशा बेचने वालों की अब खैर नहीं: तरुनप्रीत सिंह सौंद Punjab News: पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 147 रेलवे स्टेशनों पर चलाया तलाशी अभियान Transfers Posting News: सरकार ने 48 अफसरों का किया तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट Punjab News: पंजाब राज्य महिला आयोग द्वारा पास्टर बजिंदर केस में अदालत के फैसले का स्वागत Punjab News: नशा तस्करों द्वारा पंचायत भूमि पर किए गए अवैध निर्माण पर चली डिच मशीन Jalandhar News: जालंधर की दो अवैध कालोनियों में बन रही कोठियों पर बड़ी कार्ऱवाई Punjab News: पंजाब पुलिस ने पाक-ISI से संबंधित गुर्गे को गिरफ्तार करके संभावित आतंकवादी हमले को किया... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने अपने दफ्तर में 200 के करीब पेंशन दर्को को बांटे PNL नंबर Punjab News: नए भर्ती शिक्षकों ने पारदर्शी तरीके से नौकरियां देने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की Punjab News: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठकें