डेली संवाद, बठिंडा। Accident News: बठिंडा (Bathinda) से इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि बठिंडा में बड़ा हादसा हो गया है। मिली जानकारी मुताबिक बठिंडा में बीकानेर नेशनल हाईवे पर डबवाली कस्बे के पास पथराला गांव के पीआरटीसी (PRTC) फरीदकोट डिपो की बस पलट गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और करीब दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की फरीदकोट डिपो की एक बस नंबर पीबी 04वी 3044 आज दोपहर करीब तीन बजे हरियाणा (Haryana) के डबवाली से बठिंडा आ रही थी।
बेकाबू होकर पलटी बस

जैसे ही बस निर्माणाधीन बठिंडा-बीकानेर-डबवाली नेशनल हाईवे पर डबवाली के पास पथराला गांव में पहुंची तो बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में जसविंदर कौर पत्नी गुरप्रीत सिंह गांव लोहारा जिला श्री मुक्तसर साहिब की मौत हो गई और करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए।

MLA ने अपने नाम की नींव पत्थर को खुद हथौड़े से तोड़ा






