Uttar Pradesh News: सीएम योगी ने महायोजना-2031 के तहत बुलंदशहर के विस्तार को गति देने के दिये निर्देश

Purnima Sharma
5 Min Read
Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh

डेली संवाद, लखनऊ/बुलंदशहर। Uttar Pradesh News: योगी सरकार प्रदेश के विभिन्न जिलों में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और नगरीय सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इसी के तहत योगी सरकार (Yogi Government) धातु ढलाई के मशहूर बुलंदशहर (Bulandshahr) का महायोजना के तहत विस्तार करने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

इससे बुलंदशहर में औद्योगिक-व्यावसायिक और आवासीय गतिविधियों के विकास को सुनियोजित ढंग से अमलीजामा पहनाया जाएगा। सीएम के निर्देश पर बुलंदशहर के विस्तार का खाका तैयार कर लिया गया है। इसे वर्ष 2031 की अनुमानित जनसंख्या 4 लाख के अनुसार डेवलप किया जाएगा, जबकि वर्तमान जनसंख्या 2,22,519 बतायी जा रही है।

इसके लिए योगी सरकार 800 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इससे यहां 554 करोड़ का नया इवेस्टमेंट आएगा। इसमें अब तक बुलंदशहर को 154 करोड़ के इंवेस्टमेंट के प्रस्ताव मिल चुके हैं। वहीं इससे 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

Yojana
Yojana

धातु ढलाई, इलेक्ट्रानिक्स पार्ट्स आदि के लिये जाना जाता है बुलंदशहर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक बैठक में कहा कि बुलंदशहर का इतिहास 120 ईसा पूर्व का है। यहां का पौराणिक इतिहास भी है। वहीं पिछले 6-7 वर्षों में व्यावसायिक गतिविधियों में तेजी के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और नगरीय सुविधाओं के कारण लोग यहां स्थायी निवास भी बना रहे हैं।

इसको ध्यान में रखते हुए बुलदंशहर का विस्तार अति आवश्यक है। ऐसे में उन्होंने महायोजना-2031 के तहत इसके विस्तार की बात कही। उन्होंने कहा कि बुलंदशहर चीनी मिल, डेयर उद्याेग, धातु ढलाई, हैंडपंप और इलेक्ट्रानिक पार्टस के लिये जाना जाता है। ऐसे में इन उद्योगों को और विकसित करने के लिए इनका विस्तार किया जाएगा।

इसके लिए एक औद्योगिक क्षेत्र डेवलप किया जाए। इस दौरान ट्रांसपोर्ट और मोबिलिटी का विशेष ध्यान रखा जाएग। इसके अलावा सीएम योगी ने लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग हब के लिए भी स्थान चिह्नित करने के आदेश दिये हैं। इतना ही नहीं, आमजन के लिए प्राधिकरण द्वारा नई आवासीय परियोजना की कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया, जिस पर अमल भी शुरू हो गया है।

प्राधिकरण बनाएगा अत्याधुनिक आवासीय टाउनशिप

महायोजना के तहत सिकंदराबाद-मेरठ रोड बाईपास के दोनों ओर 500 मीटर तक भू उपयोग किया जाएगा। बुलंदशहर को आठ जोन में बांटकर विकसित किया जाएगा। इसमें जोन एक के तहत पुराने शहर का नये सिरे से कायाकल्य किया जाएगा। शहर के बीचोबीच से काली नदी गुजरती है, ऐसे में जोन 2 और जोन 5 में गुजरने वाली नदी के 200 मीटर के दायरे में कोई निर्माण नहीं किया जाएगा ताकि नदी का अस्तित्व बरकरार रहे।

Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh
Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh

इसके अलावा जोन 3 को सेंट्रल प्लानिंग के तहत विकसित किया जाएगा। इसमें पब्लिक एक्टिविटी के लिए गार्डेन और पार्क आदि विकसित किये जाएंगे। जोन-4 शहर का पुराना इंडस्ट्रियल एरिया है, जो वर्तमान की आवश्यकता के अनुसार डेवलप किया जाएगा। जोन-6, जोन-7 और जोन-8 को नये सिरे से डेवलप किया जाएगा। यहां बाईपास, आवासीय योजना, हाईवे फैसेलिटी जोन, नया इंडस्ट्रियल एरिया आदि विकसित किया जाएगा।

इन 6 पैरामीटर पर होगा बुलंदशहर का विस्तार

  1. बाह्य क्षेत्र का विकास
  2. मुख्य व्यावसायिक केंद्रों की स्थापना
  3. औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना
  4. शहर के काष्ठ उद्योग को बढ़ावा देना
  5. संतुलित विकास
  6. शहर में निवेश

बुलंदशहर की ये है व्यावसायिक और औद्योगिक पहचान

बुलंदशहर में निर्मित हैंडपंप और मेटल पाइप का उत्पादन होता है। यहां से झारखंड, बिहार, बंगाल, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों को हैंडपंप बेचे जाते हैं। यह बड़े उद्योग चीनी मिल, डेयरी उद्योग और पशु आहार उद्योग आदि से जुड़े है।

यह शहर इलेक्ट्रानिक्स पार्टस उच्च वोल्टेज स्विच, फ्यूज सेट, विद्युत ट्रांसफार्मर, स्विच गियर, आइसोलेटर वितरण बॉक्स, पोल बॉक्स, मीटर बॉक्स, पीटीएफई इंसुलेशन तार रक्षा और एयरोस्पेस के लिए जाना जाता है। यहां से पूरे देश को बिजली बोर्डों, एयरोस्पेस प्रयोजनों, यूपी बिजली बोर्ड आदि माल की आपूर्ति की जाती है।

VISA Hub और Kingdom Consultant भी निकले ठग

ਜਲੰਧਰ ਬਿੱਚ VISA HUB ਅਤੇ Kingdom Consultant ਨੇ CANADA ਭੇਜਣ ਦੇ ਨਾਮ ਪਰ ਕੀਤੀ ਠਗੀ | Daily Samvad Punjabi
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
GST New Rules: जीएसटी के नए नियम की घोषणा, सभी के लिए होगा जरूरी, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन Cost of MBA in Canada: कनाडा में सालाना 84 लाख कमाने का मौका, बस आपको करना होगा ये कोर्स US Shooting: अमेरिका के कालेज में अंधाधुंध फायरिंग, मौके पर 1 की मौत, कई घायल Daily Horoscope: ऑफिस में मिल सकता है विशेष पद, कारोबार में आ सकती है आर्थिक मंदी, पढ़ें राशिफल Aaj ka Panchang: आज रखें सोमवार का व्रत, शुभ योग में करें महादेव जी की पूजा, यहां पढ़ें पंचांग Canada News: कनाडा की सत्ता में हो सकता है बड़ा बदलाव, संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग आज Jalandhar News: जालंधर के गांव में बुलडोज़र कार्रवाई, ड्रग के पैसे से बनाई अवैध संपत्ति ध्वस्त की VIDEO News: जालंधर नगर निगम में घोटाले का AAP के राज्यसभा सदस्य के रिश्तेदार ने किया पर्दाफाश Jalandhar News: कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने बांटे क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को इनाम Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने आदर्श नगर में बनने वाली नई सड़क का उद्घाटन किया