डेली संवाद, नई दिल्ली। Bengal Bandh: नबन्ना मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा हुई कार्रवाई के खिलाफ भाजपा ने आज 12 घंटे के लिए बंगाल बंद का एलान किया। राज्य के अलग-अलग जिलों में भाजपा नेताओं ने सड़क पर उतरकर लोगों से बंगाल बंद में सहयोग करने की अपील की।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
वहीं, इस दौरान कई जगहों पर टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। वहीं, भाटपाड़ा में बीजेपी नेता पर फायरिंग हुई है। इस हमले में पार्टी के नेता प्रियंगु पांडे (Priyangu Pandey) और उनका ड्राइवर घायल हो गया।
भाजपा नेता पर चलाई गई गोली
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। बीजेपी पश्चिम बंगाल ने एक्स हैंडल पर इस घटना का वीडियो शेयर किया है। 25 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों की भीड़ भाजपा नेता की गाड़ी पर पत्थरबाजी कर रहे हैं, इसी बीच छिपकर एक शख्स गोली चलाता दिख रहा है। यह गोली कार ड्राइवर को लगी।
टीएमसी के गुंडों ने गोलियां चलाई: भाजपा
वीडियो के कैप्शन में पार्टी ने लिखा,”भाटपाड़ा में भाजपा नेता प्रियंगु पांडे की गाड़ी पर टीएमसी के गुंडों ने गोलियां चलाईं, जिससे उनका ड्राइवर घायल हो गया। यह ममता बनर्जी की घिनौनी हताशा का प्रदर्शन है! चाहे वे कितना भी खून बहा दें।
बंगाल बंद एक शानदार सफलता है क्योंकि बंगाल में बहुत कुछ हो चुका है! ममता के गुंडे और उनकी कठपुतली पुलिस हमें सड़कों से नहीं डरा पाएगी। भाजपा तब तक लड़ती रहेगी जब तक उनका भ्रष्ट शासन खत्म नहीं हो जाता।”
सात राउंड हुई फायरिंग: अर्जुन सिंह
बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी पर सात राउंड फायरिंग हुई। अर्जुन सिंह ने आगे कहा कि ये सब एसीपी की मौजूदगी में हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रियंगु की हत्या की साजिश थी। टीएमसी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे इस तरह की चीजें कर रहे हैं।