Canada News: कनाडा में पंजाबी छात्रों पर मंडरा रहा निर्वासन का खतरा, ट्रूडो सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

Mansi Jaiswal
2 Min Read

डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा सरकार (Canada Government) आए दिन भारतीयों को झटके दे रही है। इसी को लेकर अब कनाडा (Canada) में सैंकड़ों भारतीय छात्र सड़कों पर उतर आए है और ट्रुडो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

दरअसल सरकार द्वारा बनाई गई नई नीतियों के कारण भारतीय छात्रों को डर सता रहा है कि उन्हें देश से निकाला जा सकता है। जिसके चलते वह इस नीति के खिलाफ जमकर विरोध कर रहे है। नई नीति के चलते अंतराष्ट्रीय छात्रों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है।

विधानसभा के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

बता दे कि कनाडा सरकार ने हाल ही में अपनी आव्रजन नीति में कुछ बदलाव किए हैं। इन बदलावों के चलते 70 हजार से अधिक स्नातक छात्रों के भविष्य को अनिश्चितता में पड़ गया है। भारतीय छात्रों ने कनाडा के प्रिंस एडवर्ड आइलैंड प्रांत की विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

Canada News
Canada News

आव्रजन नीति में बदलाव के तहत कनाडा की सरकार स्थायी निवास के नामांकन की संख्या को 25 प्रतिशत तक कम करने की तैयारी कर रही है, साथ ही कनाडा में पढ़ाई के लिए मिलने वाले परमिट को भी कम किया जाएगा।

जनसंख्या में तेजी से हुई बढ़ोतरी

गौरतलब है कि कनाडा में बीते कुछ वर्षों में जनसंख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और इस जनसंख्या बढ़ोतरी में करीब 97 प्रतिशत अप्रवासी लोग शामिल हैं। यही वजह है कि कनाडा की सरकार देश में आने वाले अप्रवासियों की संख्या को सीमित करना चाहती है।

VISA Hub और Kingdom Consultant भी निकले ठग

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *