ICC Chairman Jay Shah: जय शाह बने ICC के सबसे युवा अध्यक्ष, जानें उनके नए प्लान

Muskan Dogra
3 Min Read

ICC Chairman Jay Shah: जय शाह को International Cricket Council (ICC) का नया अध्यक्ष निर्विरोध (Chairman unopposed) चुना गया है। वह 1 दिसंबर से अपना कार्यभार संभालेंगे। शाह, जो Board of Control for Cricket in India (BCCI) के सचिव हैं, ने यह पद ऐसे समय में संभाला है जब उनके खिलाफ कोई नामांकन नहीं आया था।

यह भी पढ़ें: Canada Post-Graduation Work Permit: कनाडा में पढ़ाई के बाद नौकरी पाने के लिए जरूरी बदलाव, जानें कैसे करें आवेदन

ICC Chairman Jay Shah

35 वर्षीय शाह ICC के सबसे युवा अध्यक्ष होंगे। उनके पास तीन वर्षों के लिए पद की जिम्मेदारी होगी, जिसे वे तीन और वर्षों के लिए बढ़ा भी सकते हैं। उनके चुनाव के साथ ही, उन्हें BCCI के सचिव के पद को छोड़ना होगा, जिस पर वह 2019 से वर्किंग हैं।

ICC के अनुसार, शाह के लिए केवल एक ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। इस प्रक्रिया के तहत, 16 मौजूदा निदेशकों ने उनके नाम का प्रस्ताव पेश किया था। उम्मीदवार को खुद नामांकन पत्र दाखिल करने की जरूरत नहीं होती है।

ICC Chairman Jay Shah: जय शाह बने ICC के सबसे युवा अध्यक्ष, जानें उनके नए प्लान
ICC Chairman Jay Shah

शाह के सामने तत्काल कई खास जिम्मेदारियाँ होंगी। इनमें एक नई स्वतंत्र महिला निदेशक की नियुक्ति करना शामिल है, जो हाल ही में इंद्रा नूयी के पद छोड़ने के बाद खाली है। इसके अलावा, उन्हें Disney+ के साथ $3 billion के प्रसारण समझौते पर फिर बातचीत करने की मांग का सामना करना होगा। सबसे खास बात यह है कि उन्हें BCCI में सचिव के पद के लिए बेहतर उम्मीदवार खोजने की जिम्मेदारी भी निभानी होगी।

जय शाह ने कहा, “मैं ICC का अध्यक्ष बनने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। मैं ICC की टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर क्रिकेट को ग्लोबल स्तर पर और भी बढ़ाने का संकल्प करता हूँ। हम एक ऐसे खास मोड़ पर खड़े हैं, जहां अलग अलग मॉडल्स का संतुलन बनाना, एडवांस्ड तकनीकों को अपनाना और हमारे खास इवेंट्स को नए ग्लोबल बाजारों में पेश करना जरूरी है। हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से भी ज्यादा पॉपुलर बनाना है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम सीखे गए पाठों पर आधारित होंगे, लेकिन हमें नवीन विचार और नवाचार को भी अपनाना होगा ताकि क्रिकेट की दुनिया भर में पॉपुलैरिटी बढ़ सके। Los Angeles 2028 Olympics में हमारे खेल की शामिल होना क्रिकेट के विकास के लिए एक खास अवसर है, और मुझे विश्वास है कि यह खेल को अलग तरीके से आगे बढ़ाएगा।”

ICC ने कहा, “शाह का चुनाव ICC के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है, क्योंकि Extension of council sports और ग्लोबल मंच पर इसके विकास को जारी रखने की कोशिश कर रही है।”

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
St Soldier News: सेंट सोल्जर के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मैन्स-1 परीक्षा में चमकाया ग्रुप का नाम SAIL Recruitment 2025: SAIL में बिना परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, इतनी मिलेगी हर महीना सैलरी Jalandhar News: जालंधर में JDA के SDO के खिलाफ विजीलैंस से शिकायत, सरकार को करोड़ों रुपए नुकसान करवा... Punjab News: अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवकों से पुलिस ने की पूछताछ, हैरान करने वाले हुए खुलासे Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद दिखे अधिकारी Maha Kumbh: समूचे महाकुम्भ क्षेत्र को साधु-संतों ने बताया अमृत तुल्य, स्नानार्थियों को निकटवर्ती घाट... UP News: श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, जयकारों से गूंजा तीर्थराज Punjab Weather Update: पंजाब में मौसम रहेगा साफ, इन 8 जिलों का तापमान होगा 25 डिग्री के पार Maha Kumbh: तड़के 4 बजे से ही वॉर रूम में डटे सीएम योगी, स्नान पर्व पर पल पल का लिया अपडेट Fraud Travel Agent: कनाडा भेजने के नाम 21 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला