डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम जालंधर (Municipal Corporation Jalandhar) की टीम ने आज अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) के आदेश के बाद एमटीपी (MTP) विजय कुमार (Vijay Kumar) ने एक्शन लिया। अवैध बन रहे गेस्ट हाउस (Guest House) के काम को रुकवा दिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
अवैध बन रहे गेस्ट हाउस पर कार्रवाई, देखें VIDEO
जानकारी के मुताबिक मदन फ्लोर मिल के पास एटीपी (ATP) सुखदेव वशिष्ठ (Sukhdev Vashisth) और उनकी टीम ने राजदीप गेस्ट हॉउस (Rajdeep Guest House) के सामने अवैध रूप से बन रहे गेस्ट हॉउस (Guest House) का निर्माण काम रुकवा दिया है।
बेसमेंट समेत दूसरी मंजिल का निर्माण
एटीपी सुखदेव वशिष्ठ (Sukhdev Vashisth) के मुताबिक बेसमेंट, ग्राउंड, पहली, दूसरी मंजिल पर किसी पुराने कार्यालय को तोड़कर गेस्ट हॉउस (Guest House) बनाया जा रहा था। जिसकी शिकायत के बाद काम रोका गया है।