डेली संवाद, आदमपुर (जालंधर)। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के पूर्व सांसद और भाजपा नेता सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने आज आदमपुर (Admapur) के पिंड डरोली कलां में आयोजित सालाना छिंज मेले और दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और दंगल का शुभारंभ किया। सुशील रिंकू ने इस दौरान आयोजकों को बधाई दी।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
सुशील रिंकू ने कहा कि कुश्ती के दंगल से हमारे पारंपिक खेल और रीति रिवाज जहां जीवांत होते हैं, वहीं नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ने में सबसे कारगर हथियार साबित होते हैं। उन्होंने पहलवानों को बधाई देते हुए कहा कि गांव में युवाओं को कुश्ती के प्रति प्रेरित करें, जिससे उन्हें नशे की बुराईयों से बचाया जा सके।
सुशील रिंकू ने गुग्गा जाहर पीर जी में मत्था टेका
इससे पहले गुग्गा जाहर पीर जी प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह और अन्य ओहदेदारों ने मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सुशील रिंकू का स्वागत किया। सुशील रिंकू ने गुग्गा जाहर पीर जी में मत्था टेका और लोगों के लिए अरदास किया।