डेली संवाद, कोलकाता। Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता (Kolkata) में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। वहीं छात्र संगठनों के प्रोटेस्ट मार्च के बाद भाजपा ने बुधवार को 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
बंद के दौरान पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच कई जिलों में झड़प हुई है। सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया है। सुबह से बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे भाजपा समर्थकों ने हावड़ा व सियालदह मंडल सहित कई जगहों पर ट्रेन सेवा को बाधित कर दिया।
समर्थक ट्रेन के सामने खड़े होकर कर रहे प्रदर्शन
विभिन्न स्टेशनों पर बंद समर्थक ट्रेन के सामने खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे दूरगामी ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है। कोलकाता में BJP विधायक अग्निमित्रा पॉल सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है।
नादिया और मंगलबाड़ी चौरंगी में भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि हमारी पार्टी के नेता प्रियंगु पांडे की कार पर हमला हुआ है। उन पर सात राउंड गोली चली हैं। हमले में दो लोग घायल हुए हैं।
कार चालक भी जख्मी हुआ है। नबन्ना मार्च में शामिल छात्रों पर पुलिस की हुई कार्रवाई को लेकर भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं थीं। उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है।