St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न स्कूल शाखाओं ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स की विभिन्न स्कूल शाखाओं के छात्रों द्वारा हॉकी के जादूगर माने जाने वाले भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद (Major Dhayn Chand) को याद करते हुए राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

जिसमें ग्रुप की कुछ शाखाओं द्वारा पृथ्वी पर हॉकी और बॉल बनाई गई और कुछ शाखाओं द्वारा स्कूल स्तर पर हॉकी के मैच करवाए गए। इस अवसर पर छात्रों ने ज्यादा से ज्यादा खेलों के साथ जुड़ने और सभी को खेलों के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।

छात्रों को खेल दिवस की दी बधाई

ग्रुप वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को खेल दिवस की बधाई दी और खेल का महत्व बताते हुए कहा कि खेल ही एक ऐसी अनमोल गतिविधि है जो हर आयु वर्ग के लोगों के लिए लाभदायक है, जिससे आज का युवा को मानसिक दबाव, तनाव, नशा और बुरी आदतों से दूर रहता है और खेल टीमवर्क, सम्मान और एकता को प्रोत्साहित करता हैं।

VISA Hub और Kingdom Consultant भी निकले ठग

https://youtu.be/da-hI8pgV3o














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *