UP News: खेतीबाड़ी की बेहतरी के लिए कृषि विश्वविद्यालय खोल रही योगी सरकार

Purnima Sharma
5 Min Read
Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh

डेली संवाद, लखनऊ। UP News: सरकार चाह ले तो कुछ भी संभव है। किसी जिले या क्षेत्र का कायाकल्प भी। कुशीनगर जिला इसका प्रमाण है। बिहार (Bihar) से सटे पूर्वांचल का यह जिला कभी बेहद पिछड़ा होता था। किसी समय यहां आयोडीन की कमी के कारण अधिकांश लोगों को घेंघा रोग हुआ करता था।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

चार दशकों में इंसेफेलाइटिस के कहर से जिन हजारों बच्चों की मौत हुई या इसके असर से जो शारीरिक और मानसिक रूप से जो विकलांग हुए उनमें सर्वाधिक संख्या कुशीनगर जिले के लोगों की थी। नारायणी और गंडक हर साल बाढ़ के सीजन में कहर ढाती थीं।

जंगल गिरोह के डाकुओं का आतंक अलग से। गरीबी इतनी कि इस जिले के कुछ लोग अपनी भूख मिटाने के लिए मूस (चूहा) खाते थे। इनका कोटे का अनाज राशन माफिया डकार जाते थे। मूस खाने के कारण इनको मुसहर कहा जाता था।

TERRORIST-AATCK
TERRORIST-AATCK

पर कुशीनगर को भयाक्रांत करने वाले ये कारण बीते जमाने की बात हो गए हैं। योगी सरकार के प्रयास से इंसेफेलाइटिस और इससे होने वाली मौतें लगभग खत्म हो चुकी हैं। जिले को बाढ़ से बचाने के लिए योगी सरकार के कार्यकाल में सात वर्षों में बाढ़ बचाव पर 600 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। यहां की जमीन काफी उर्वर है। कभी पूर्वांचल की ढेर सारी चीनी मिलें अविभाजित देवरिया और कुशीनगर में ही थीं। केले और हल्दी की खेती भी खूब होती है।

ओडीओपी उत्पाद बनने से केला उत्पादक किसानों का हुआ लाभ

केले को कुशीनगर का एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) बनाकर योगी सरकार ने इसकी खेती को प्रोत्साहन दिया। खांडसारी नीति बदलने से गन्ना उत्पादकों को लाभ हुआ। स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार अलग से मिला।

सरकार, टाटा ट्रस्ट और अजीमजी प्रेमजी फाउंडेशन मिलकर जिले में हल्दी और बीज वाले मसाले की खेती को भी प्रोत्साहन दे रहे हैं। इसमें केंद्रीय बीजीय शोध संस्थान अजमेर भी मदद कर रहा है।

Uttar Pradesh News
Uttar Pradesh News

खेतीबाड़ी की बेहतरी के लिए कृषि विश्वविद्यालय खोल रही योगी सरकार

किसानों खेती के नए तौर तरीके को जानें, उनका प्रयोग कर उपज और आय बढ़ाएं, इसके लिए योगी सरकार कुशीनगर में कृषि विश्वविद्यालय खोल रही है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से संबद्ध भारतीय सब्जी संस्थान से एफिलिएट कृषि विज्ञान केंद्र परंपरागत खेती के साथ सब्जियों की खेती को भी प्रोत्साहन दे रहा है।

अब सभी सरकारी योजनाओं से संतृप्त हैं मुसहर

मुसहर समुदाय के लोग अब सरकार से मिलने वाली सुविधाओं से संतृप्त किए जा चुके हैं। जब योगी आदित्यनाथ सांसद थे तबसे वे संसद में लगातार मुसहरों की आवाज उठाते थे। उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद वनटांगियों की तरह मुसहरों की भी किस्मत बदल गई।

नारायणी नदी पर बनेगा पुल, बाढ़ की समस्या का हो रहा स्थाई समाधान

कुशीनगर में बाढ़ की समस्या का भी स्थाई समाधान हो ही रहा है। हाल के अपने दौरे में मुख्यमंत्री ने कुशीनगर और महराजगंज को जोड़ने के लिए नारायणी नदी पर पुल निर्माण की भी घोषणा की। इसके बनने पर दोनों जिलों के करीब डेढ़ दर्जन गांवों के हजारों लोगों को लाभ होगा। आने जाने में उनका समय और संसाधन दोनों बचेगा।

मील का पत्थर साबित होगा कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भविष्य में इस पूरे इलाके के विकास के लिए मील का पत्थर बनेगा। तथागत की परिनिर्वाण स्थली पर आने वाले बौद्धिस्ट देशों के पर्यटकों की यात्रा आसान, सुरक्षित और द्रुतगामी हो जाएगी। यहां के उत्पादों के एक्सपोर्ट के लिए यह हब के रूप में विकसित हो सकेगा।

VISA Hub और Kingdom Consultant भी निकले ठग

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: खनन मंत्री गोयल ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, कहा- राज्य की लूट... Punjab News: डा. रवजोत सिंह ने सफाई सेवकों और सीवर कर्मियों की यूनियन के साथ की बैठक Punjab News: 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में SDO और कृषि सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज Punjab News: ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त Punjab News: महिला कमिशन ने घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ... Punjab News: बाल विवाह की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई, अधिकारियों ने मौके पर जाकर बाल विवाह रुकवाय... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में 24 अफसरों और क्लर्कों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट Punjab News: दरबार साहिब जाने का बना रहें है प्लान, तो पहले पढ़ ले ये खबर