डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख (SSP Harkamalpreet Singh Khakh) और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमित महाजन (Amit Mhajan) ने आज ज़िला स्तरीय नशाखोरी और नशीले पदार्थों के व्यापार की रोकथाम समिति बैठक की अध्यक्षता की। मीटिंग का मंतव्य नशाखोरी खिलाफ कानूनी एजेंसियों और सबंधित विभागों की द्वारा की गई कार्यवाही का जायज़ा लेना था।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
उन्होंने ज़िला स्तरीय नशाखोरी और नशीले पदार्थों की रोकथाम समिति की पिछली मीटिंग दौरान लिए गए फ़ैसलों और की गई कार्यवाही संबंधी विस्तार से विचार-विर्मश किया। उन्होंने नशे को ख़त्म करने के लिए उठाए गए कदमों की प्रगति का जायज़ा भी लिया और समिति सदस्यों से अपील की कि नशे खिलाफ निर्णायक जंग शुरू की जाए।

नशे की रोकथाम संबंधी किए जाने वाले यत्नों को और तेज़ किया
उन्होंने इस मौके नशे खिलाफ जागरूकता अभियान की प्रगति और इस के प्रभाव का जायज़ा भी लिया।
उन्होंने समिति के सदस्यों को कहा कि नशे की जकड़ में आने वाले संवेदनशील आयु ग्रुप के लोगों और विशेषकर शैक्षिक संस्थानों के आस-पास नशे को फैलने से रोकने के लिए और ज्यादा चौकसी रखी जाए ताकि नौजवानों को नशे की दलदल में जाने से रोका जा सके।

उन्होंने सबंधित विभागों के अधिकारों पर ज़ोर दिया कि नशे के बुरे प्रभावों पर काबू डालने के लिए इसकी रोकथाम संबंधी किए जाने वाले यत्नों को और तेज़ किया जाए। उन्होंने युवाओं को नशे के बुरे प्रभावों से अवगत करवाने के लिए जागरूकता अभियान की महत्ता पर भी दिया। इस दौरान सबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

VISA Hub और Kingdom Consultant भी निकले ठग


