डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम जालंधर (Municipal Corporation Jalandhar) की टीम ने आज फिर सीलिंग की कार्रवाई की। नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने किशनपुरा और मदन फ्लोर मिल के पास अवैध रूप से बन रही इमारतों को सील कर दिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain) के आदेश के बाद एटीपी सुखदेव वशिष्ठ, इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर, हरीश और गौतम ने ये कार्रवाई की। एटीपी सुखदेव ने बताया कि सील की गई अवैध इमारतों को पहले से नोटिस जारी किया गया था।
किशनपुरा चौक के पास कार्रवाई
एटीपी सुखदेव के मुताबिक किशनपुरा चौक के पास अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनाई जा रही थी। जिसे नोटिस भेजा गया था। बावजूद इसके काम बंद नहीं हो रहा था। जिससे नगर निगम की टीम ने इसे आज सील कर दिया।
मदन फ्लोर मिल चौक के पास सीलिंग
उन्होंने बताया कि दूसरी कार्रवाई मदन फ्लोर मिल चौक के पास की गई है। यहां अवैध रूप से इमारत बनाई जा रही थी। जिसे पहले नोटिस भेजा गया था। आज नगर निगम की टीम ने उसे सील कर दिया।