डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में आज हुई पंजाब कैबिनेट (Punjab Cabinet) की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। बैठक खत्म होने के बाद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिए गए फैसलों के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
बैठक में पंचायती राज अधिनियम 1994 में संशोधन को मंजूरी दे दी गयी है। संशोधन के तहत पंचायत चुनाव पार्टी चिन्हों पर नहीं लड़े जा सकेंगे। संशोधन के तहत पंचायत चुनाव में उम्मीदवार पार्टी चिन्ह पर नहीं लड़ सकेंगे।
PCS अधिकारियों के पद बढ़ाए
इसका कारण यह है कि पंचायत चुनाव के दौरान गांवों में बड़े पैमाने पर झगड़े देखने को मिलते हैं। जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा PCS अधिकारियों के पद बढ़ाए गए हैं। प्रदेश में पीसीएस अफसरों के 59 नए पदों को हरी झंडी दे दी गई है।