डेली संवाद, मुल्लांपुर। Punjab News: इस समय की दुखद खबर पंजाब (Punjab) के जगराओं-मुल्लांपुर नेशनल हाईवे से सामने आ रही है। खबर है कि हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मिली जानकारी के मुताबिक जगराओं-मुल्लांपुर नेशनल हाईवे पर इनोवा और वेन्यू की टक्कर होने के कार में सवार महिला की मौत पर मौत हो गई है। महिला की पहचान मनप्रीत कौर पत्नी अमनप्रीत सिंह निवासी जगराओं के रूप में हुई है।
दोनों कार लुधियाना जा रही थी
वहीं इनोवा कार ड्राइवर और मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि इनोवा और वेन्यू कार दोनों ही जगराओं से लुधियाना की ओर जा रही थी।

गांव के पास इनोवा कार वेन्यू कार को ओवरटेक करने लगी तो वेन्यू कार का टायर फट गया जो कि इनोवा कार में जा टरकाई। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

VISA Hub और Kingdom Consultant भी निकले ठग


