डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर एलीट स्कूल, मोती बाग के विद्यार्थियों ने कराटे चैंपियनशिप में अपना जलवा बिखेरा।
कोबरा कराटे सेंटर जालंधर की ओर से हाल ही में डी.ए.वी. इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज, जालंधर में आयोजित नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप में सेंट सोल्जर एलीट स्कूल मोती बाग के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
स्कूल की प्रिंसिपल अनुराधा जुडेजा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में विभिन्न स्कूलों से कुल 600 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से हमारे स्कूल के विद्यार्थियों ने 9 पदक जीते। अविन ब विजेता विद्यार्थी दुबई, कनाडा, मलेशिया और यूरोप देशों में भाग लेंगे।
विजेता स्कूल छात्रों में कक्षा 8वीं के कबीर सिंह ने स्वर्ण पदक, कक्षा 5वीं की जानवी ने रजत पदक, कक्षा 8वीं हमप्रीत सिंह रजत पदक, कक्षा पहली के रितेश ने कांस्य पदक, कक्षा दूसरी की समरीत कौर ने कांस्य पदक, मायरा ने कांस्य पदक, दिलराज सिंह ने कांस्य पदक, नितीश कुमार कांस्य पदक, कक्षा छठीं के गुरशान सिंह ने कांस्य पदक जीत ग्रुप का नाम रोशन किया।