Weather Update: गुजरात में भारी बारिश, 26 लोगों की मौत, 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली/लखनऊ। Weather Update: देश के कई राज्यों में रात से बारिश (Rain) हो रही है। कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हुई है। दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) में आज सुबह से बारिश हो रही है। पश्चिमी और पूर्वोत्तर में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार (29 अगस्त) को 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

गुजरात (Gujarat) में पिछले 4 दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश से जुड़े हादसों में अब तक 26 लोगों की मौत हुई, जबकि 18 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CM भूपेंद्र पटेल से फोन पर राज्य के हालात का जायजा लिया।

गुजरात में सेना तैनात

गुजरात में बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बुधवार (28 अगस्त) को द्वारका, जामनगर, राजकोट और पोरबंदर जिलों में 12 घंटे में 50 मिमी से 200 मिमी के बीच बारिश दर्ज की गई। द्वारका के भानवड में 185 MM बारिश हुई, यह राज्य में सबसे ज्यादा है।

मौसम विभाग ने आज सौराष्ट्र के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य में NDRF, SDRF के अलावा आर्मी, एयरफोर्स और कोस्टगार्ड बचाव-राहत में जुटे हैं। अब तक 18 हजार लोगों का रेस्क्यू किया है। कई इलाकों में सेना की तैनाती की गई है।

weather update
weather update

दिल्ली में बुधवार रात से भारी बारिश

वहीं, दिल्ली में बुधवार रात से भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण दिल्ली, NCR और नोएडा के कई इलाकों में पानी भर गया है। सबसे बुरी हालत अंडर पास की है। पानी भरने से सड़कों पर जाम लगा है।

हरियाणा में मानसून सक्रिय है। सुबह से पानीपत, जींद, फरीदाबाद, सोनीपत समेत कई जगह बारिश हो रही है। इससे जगह-जगह जलभराव हो गया है। सड़कों पर एक फीट के करीब पानी भर गया है। मौसम विभाग ने आज 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर

मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर थम गया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में धूप खिली रही। रीवा प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां दिन का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री रहा। 30 और 31 अगस्त से एक बार फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है। ये प्रदेश के पूर्वी हिस्से- जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के 28 जिलों में भारी बारिश कराएगा।

नेपाल में बारिश, बिहार में नदियां उफान पर

नेपाल और पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश की वजह से बिहार में नदियां उफान पर हैं। भागलपुर, मुंगेर और वैशाली में गंगा का जलस्तर बढ़ा है। इन जिलों के निचले इलाके में पानी घुस गया है।

गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण पटना में 31 अगस्त तक 76 सरकारी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया गया है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह ने कहा- गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाकों के 8 ब्लॉक में पानी भर गया है। इसलिए इन्हीं 8 ब्लॉक के स्कूलों को बंद रखा गया है।

VISA Hub और Kingdom Consultant भी निकले ठग

https://youtu.be/da-hI8pgV3o












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *