Hurun India Rich List 2024: भारत में हर 5 दिन में बना एक नया अरबपति

Muskan Dogra
4 Min Read

Hurun India Rich List: 2024 में भारत में धनवानों की संख्या में तेज वृद्धि हुई है, और हर 5 दिन में एक नया अरबपति बना है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, भारत में अब कुल 334 अरबपति हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 75 ज्यादा हैं। यह पहली बार है जब भारत में 300 से अधिक अरबपति शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Digital Media Policy: यूपी सरकार की डिजिटल नीति, इन्फ्लुएंसर्स को मिलेंगे ₹2 लाख से ₹8 लाख तक

Hurun India Rich List 2024

Hurun India के संस्थापक और मेन वैज्ञानिक अनस रहमान जुनैद का कहना है कि “भारत धन निर्माण की दुनिया में ‘गोल्ड’ मेडल जीतता जा रहा है। 2024 की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में अरबपतियों की संख्या 300 के पार हो गई है, और सभी मेन 20 क्षेत्रों में नए नाम जुड़े हैं। यह भारत के व्यापारी की बढ़ती ताकत को दिखाता है, जो सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहे हैं।”

रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि भारत अब एशिया में तेजी से उभरता हुआ धन निर्माण का केंद्र बनता जा रहा है। जहां चीन में अरबपतियों की संख्या में 25% की गिरावट आई है, वहीं भारत में यह संख्या 29% बढ़ी है, जो एक नया रिकॉर्ड है।

भारत में धन का बढ़ता विस्तार

Hurun India Rich List: भारत में हर 5 दिन में बना एक नया अरबपति,hurun india rich list 2024 के दिलचस्प आंकड़े
Hurun India Rich List 2024

Hurun India की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 1,539 ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी संपत्ति कम से कम 1,000 करोड़ रुपये है। अगर इस सीमा को 5,000 करोड़ रुपये तक कर दिया जाए, तो सूची में 534 ज्यादा नेटवर्थ व्यक्ति (HNIs) रह जाते हैं।

पिछले एक दशक में, इस लिस्ट में भारतीय शहरों की संख्या 10 से बढ़कर 97 हो गई है, जो पिछले साल 95 थी। यह दिखाता है कि अब देश में धन बाँटना पहले से कहीं ज्यादा फैल गया है।

Hurun India Rich List 2024 के मेन अरबपति

Hurun India Rich List: भारत में हर 5 दिन में बना एक नया अरबपति,hurun india rich list 2024 के दिलचस्प आंकड़े
Hurun India Rich List 2024

इस लिस्ट में गौतम अडानी का परिवार 11.6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर है। इसके बाद अंबानी परिवार 10.14 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर है। दूसरे अरबपतियों में HCl के शिव नादर, ‘वैक्सीन किंग’ साइरस एस. पूनावाला, दिलीप सांघवी, कुमार मंगलम बिड़ला, हिंदुजा परिवार, राधाकिशन दमानी, अजीम प्रेमजी, और नीरज बजाज शामिल हैं।

सबसे युवा अरबपति और नए चेहरे

Zepto के कोफाउंडर 21 वर्षीय कैवल्य वोहरा इस लिस्ट में सबसे कम उम्र के हैं, जिनकी अनुमानित संपत्ति 3,600 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, 33 वर्षीय हर्षिल माथुर और शशांक कुमार, जो Razorpay के फाउंडर हैं, सबसे युवा अरबपतियों में शामिल हैं।

हुरुन इंडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुल 1,334 व्यक्तियों की संपत्ति में वृद्धि हुई या स्थिर रही, जिसमें से 272 नए चेहरे हैं। वहीं, 205 व्यक्तियों की संपत्ति में कमी आई और 45 लोग लिस्ट से बाहर हो गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अब 334 अरबपति हैं, जो पिछले साल से 75 अधिक हैं। रियल इस्टेट और फैक्ट्री उत्पाद जैसे क्षेत्रों ने सबसे ज्यादा नए नाम जोड़े हैं। फैक्ट्री उत्पाद क्षेत्र में अब भी सबसे अधिक 142 नए चेहरे शामिल हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा राज्य की फलों और सब्ज़ियों को अन्य देशों में निर्यात करने की दिशा मे... Punjab News: पंजाब निवेशकों के लिए सहूलियतें और अनुकूल माहौल बनाने के निर्देश Punjab News: पंजाब राज्य सहकारी बैंक का महिला सशक्तिकरण की ओर अनूठा कदम Punjab News: खनन मंत्री गोयल ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, कहा- राज्य की लूट... Punjab News: डा. रवजोत सिंह ने सफाई सेवकों और सीवर कर्मियों की यूनियन के साथ की बैठक Punjab News: 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में SDO और कृषि सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज Punjab News: ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त Punjab News: महिला कमिशन ने घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ...