Jalandhar News: नगर निगम में अफसरों की हड़ताल का कर्मचारियों ने किया बायकाट, कहा- सफाई जारी रखेंगे, नहीं करेंगे हड़ताल

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) में अफसर यूनियन औऱ कर्मचारी यूनियन अलग अलग हो गई हैं। आज अफसर यूनियन द्वारा की गई हड़ताल को कर्मचारी यूनियन ने समर्थन नहीं दिया। यहीं नहीं, सफाई मजदूर यूनियन ने कहा है कि वे कचरा उठाने का काम करेंगे, लेकिन अफसरों की हड़ताल की निंदा करते हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

आपको बता दें कि कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain) ने पहली बार कचरा प्रबंधन में अफसरों की ड्यूटी लगाई है। जिससे नाराज अफसरों ने हड़ताल कर दिया। इसके उलट सफाई मजदूर यूनियन ने अफसरों की हड़ताल का विरोध किया। इसे लेकर सफाई मजदूर यूनियन ने मीटिंग बुलाई और कांफ्रेंस किया।

इन यूनियनों ने की बैठक

विभिन्न संगठनों की एक बैठक निगम सफाई मजदूर यूनियन के कार्यालय में अध्यक्ष सन्नी सहोता की अध्यक्षता में हुई जिसमें सीवरमैन, टेक्निकल यूनियन से अध्यक्ष राज कुमार राजू, पवन, अध्यक्ष अनिल सभरवाल और जुगल किशोर, अध्यक्ष हरजीत बेबी, राजिंदर सभ्रवाल, वाटर सप्लाई रिकवरी यूनियन से राजिंदर शर्मा आदि उपस्थित थे।

बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि हम सभी संगठन मंगलवार की हड़ताल की कड़ी निंदा करते हैं और शहर की बेहतरी के लिए प्रशासन के साथ खड़े हैं।

शहर को साफ रखना हमारी प्राथमिकता

सेनेटरी इंस्पेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमनजीत सिंह ने कहा कि अगर शहर के डिप्टी कमिश्नर और डिवीज़न कमिश्नर शहर की बेहतरी के लिए कूड़े की प्रोसेसिंग खुद करवा सकते तो इसमें नगर निगम का प्राथमिक कर्तव्य है।

विक्की सहोता ने कहा कि निचले पद का अधिकारी ऊपर के पद का अतिरिक्त प्रभार तो लेना चाहता है, लेकिन निगम के कामकाज में सहयोग नहीं करना चाहता। इसलिए हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि उन्हें ऊपरी पद के लिए दिए गए 3-3 अतिरिक्त प्रभार वापस लिए जाएं।

MCJ-Jalandhar
MCJ-Jalandhar

दिन-रात प्रशासन के साथ खड़े

ड्राइवर एवं JCB ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष द्वारा शाम लाल गिल को आश्वासन दिया गया कि बरसात के मौसम को प्राथमिकता में रखते हुए शहरवासियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम दिन-रात प्रशासन के साथ खड़े हैं।

चेयरमैन नरेश सभरवाल ने कहा कि शहर की बेहतरी के लिए बरसात के मौसम को प्राथमिकता में रखते हुए हम प्रशासन के साथ हैं और प्रशासन हमें जो भी आदेश देगा हम उसको पूरा करेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने किसी भी तरह का काम नहीं रोका है हम सभी संगठनों की हड़ताल की कड़ी निंदा करते हैं और शहर की बेहतरी के लिए हम दिन-रात प्रशासन के साथ खड़े हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *