डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) को धार्मिक सजा सुनाई गई है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने सुखबीर सिंह बादल को तनखाईया घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
सुखबीर बादल पर अपनी सरकार के दौरान कई अपराध करने का आरोप लगा था। यहां हम आपको बता दें कि श्री अकाल तख्त साहिब पर 5 सिंह साहिबों की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
15 दिनों के भीतर माफ़ी मांगनी होगी
जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा- ”सुखबीर सिंह बादल ने अकाली दल के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री रहते हुए कुछ ऐसे फैसले लिए, जिससे सिख पंथ को काफी नुकसान हुआ, जिसके कारण 15 दिनों के भीतर बादल श्री अकाल तख्त साहिब पर उपस्थित होकर माफ़ी मांगनी होगी।
सिख कैबिनेट मंत्री भी अपना स्पष्टीकरण दें
अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि सुखबीर बादल एक साधारण सिख की तरह अकाल तख्त पर आकर अपने गुनाहों की माफी मांगें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2007 से 2017 वाले सिख कैबिनेट मंत्री भी अपना स्पष्टीकरण दें।
अकाली दल के प्रवक्ता विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा कि अब सुखबीर बादल अकाल तख्त में पेश होंगे। उसके बाद उन्हें गुनाह बताए जाएंगे, जिस पर सुखबीर बादल अपना पक्ष रखेंगे।
बादल ने जारी किया बयान
वहीं, सुखबीर बादल ने भी इस पर अपना बयान जारी किया है। बादल ने कहा है, ” दास अपना सिर झुकाते हुए मिरी पीरी के सबसे ऊंचे स्थान श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा जारी आदेश को स्वीकार करता है। आदेश के मुताबिक मैं जल्द ही श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश होकर खीमा याचना करूंगा।”