Amitabh Bachchan Struggle Story: KBC 16 के एपिसोड में बिग बी ने बताया अपने संघर्ष के दिनों के बारें में, कहा- हम 8 लोग थे, लेकिन पलंग थे 2

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Amitabh Bachchan Struggle Story: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitab Bachchan) ने खुलासा किया है कि उनकी पहली कमाई महज 400 रुपए थी। उन्होंने कहा कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें भी बहुत संघर्ष करना पड़ा था। वे एक छोटे से कमरे में 8 लोग के साथ रहते थे।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) 16 के हालिया एपिसोड में महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) के एस्पिरेंट ने बिग बी (Big B) से अपने संघर्ष के दिनों की बात की। उन्होंने कहा कि जब वे पुणे आए थे, तब वे 8 लोग के साथ एक कमरे में रहते थे।

Amitabh Bachchan In KBC
Amitabh Bachchan- KBC

इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘इसमें कोई आश्चर्य नहीं है। जब हम कॉलेज से पढ़ाई खत्म करके नौकरी ढूंढने निकले थे, तब हमें कोलकाता में 400 रुपए महीने की सैलरी पर नौकरी मिल गई थी। वहां पर हम 8 लोग एक कमरे में रहते थे।’

हम थे 8 लोग, लेकिन पलंग सिर्फ 2 थे- बिग बी

एक्टर ने आगे कहा, ‘बहुत मजा आता था। हम 8 लोग थे, लेकिन पलंग 2 थे। जमीन पर सोना पड़ता था। हालांकि, आपस में खुश रहते थे। आपस में झगड़ा होता था कि आज इधर सोएंगे, कौन पलंग पर सोएगा, कौन बिस्तर पर रहेगा।

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

2000 में बिग बी ने TV में डेब्यू किया था

अमिताभ बच्चन ने 2000 में शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक दी थी। उन्होंने इस गेम शो के 2007 के सीजन को छोड़कर सभी की होस्टिंग की है। 2007 के सीजन की होस्टिंग शाहरुख खान ने की थी।

Shah Rukh Khan At Locarno Film Festival

फिल्मों की बात करें तो बिग बी को हाल ही में फिल्म कल्कि में देखा गया था। वहीं आने वाले दिनों में वे रिभु दासगुप्ता की कोर्टरूम ड्रामा सेक्शन 84 और टीजे ज्ञानवेल की एक्शन ड्रामा वेट्टैयान में दिखाई देंगे।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *