Jalandhar News: जालंधर में रिंकू पंडित के घर चली गोली, एक की मौत

k.roshan257@yahoo.com
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के रिंकू पंडित (Rinku Pandit) के घर गोली चली है। इस गोलीबारी (Firing) में एक पुलिस वाले की मौत हो गई है। मामला बबरीक चौक (Babrik Chowk) के पास स्थित रिंकू पंडित के घर का है। यहां अचानक गोली चलने से पुलिस कर्मी की मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि मृतक पुलिस कर्मी को तीन गोलियां लगी हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

जानकारी के मुताबिक रिंकू पंडित के घर पंजाब पुलिस (Punjab Police) के एक सुरक्षा गार्ड की गोली लगने से मौत हो गई। जालंधर के राम दास नगर, चौगिट्टी एरिया के रहने वाले 48 वर्षीय रमणीक सिंह को पीएपी से रिंकू पंडित की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था।

Jalandhar News
Jalandhar News

गर्दन में लगी गोली

बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मी अपनी सरकारी कार्बाइन साफ कर रहा था, इस दौरान उनकी कार्बाइन से गोली चल गई। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार सुबह वह अपनी कार्बाइन साफ कर रहा था। इस दौरान अचानक गोलियां चल पड़ी। घर में मौजूद परिवार मौके पर पहुंचा देखा तो रमणीक सिंह खून से लथलथ पड़ा था। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, वहां पर उसकी मौत हो गई।

Firing
Firing

दूसरे गनमैन ने दी सूचना

जांच में पता चला कि गोलियां उसकी गर्दन के निचले हिस्से में लगी थी। गोलियां लगने के बाद रमणीक के सिर से बाहर आ गई थी। रमणीक के साथ घटना स्थल पर उसके एक साथ गनमैन भी मौजूद था। जिसने सबसे पहले अपने डिपार्टमेंट की इसकी सूचना दी थी।

घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। पुलिस जल्द मृतक की पत्नी पूजा के बयान दर्ज करने के बाद अगली कार्रवाई करेगी। वहीं, एसीपी हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि रमणीक सिंह कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था।

गनमैन को तीन गोली लगी

रमणीक सिंह की तैनाती पहले पीएपी में थी, मगर 2 दिन पहले ही वह रिंकू की सुरक्षा में आया था। ऐसा इसलिए क्योंकि रिंकू का एक गनमैन किसी काम से विदेश गया था। रमणीक की गर्दन पर 3 गोलियां लगी थी। घटना स्थल से फोरेंसिक टीम ने भी सैंपल लिए हैं। जांच के बाद अगली कार्रवाई करेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *