डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश पर सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश हुए हैं। उनके साथ कुछ पूर्व मंत्री भी पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
आपको बता दें कि श्री अकाल तख्त साहिब ने कल ही सुखबीर सिंह बादल को तखनहिया घोषित कर दिया था। कल, जत्थेदार गैनी रघबीर सिंह ने उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष अपना जवाब देने के लिए कहा क्योंकि उन्हें तंखिया (धार्मिक कदाचार का दोषी) घोषित किया गया था।
सुखबीर बादल पर उनकी सरकार के वक्त डेरा सच्चा सौदा मुखी राम रहीम को माफी देने के अलावा सुमेध सैनी को DGP नियुक्त करने और श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगा था।