डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) की सुरक्षा में तैनात गनमैनों की आपस में झड़प हो गई। इस दौरान एक गनमैन की जख्मी होने की खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मिली जानकारी के मुताबिक तीन गनमैनों की देर रात आपस में झड़प हो गई। इस दौरान दो सुरक्षाकर्मियों ने एक अन्य सुरक्षाकर्मी के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घायल गनमैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गनमैन गुरदीप सिंह घायल
बताया जा है है कि देर रात अपने कमरे में सो रहे कमांडो के बंदूकधारियों के बीच किसी बात को लेकर बहस के बाद झड़प हो गयी। इस बीच, गनमैन गुरदीप सिंह घायल हो गया। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।