डेली संवाद, रूस। Russia News: रूस में बड़े हादसे की खबर है। दरअसल रूस का एक हेलीकॉप्टर उड़ान के दौरान लापता हो गया है। हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
बचावकर्मी शनिवार को रूस के सुदूर पूर्व में लापता हुए एक हेलीकॉप्टर की तलाश कर रहे हैं, जिसमें 22 लोग सवार थे।
वाचकाझेट्स ज्वालामुखी के करीब से उड़ान भरी थी
रूस की संघीय वायु परिवहन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि Mi-8 हेलीकॉप्टर ने कामचटका क्षेत्र (Kamchatka Peninsula) में वाचकाझेट्स ज्वालामुखी (Vachkazhets Volcano) के करीब से उड़ान भरी थी।
लेकिन यह तय समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा। इसने कहा कि उसका मानना है कि हेलीकॉप्टर में 19 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे।
Mi-8 1960 के दशक में डिजाइन किया गया दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है। इसका व्यापक रूप से रूस में उपयोग किया जाता है, जहां दुर्घटनाएं अक्सर होती रही हैं, साथ ही पड़ोसी देशों और कई अन्य देशों में भी इसका उपयोग किया जाता है।