AP Dhillon: गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी, वायरल पोस्ट में लॉरेंस गैंग ने दी चेतावनी

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। AP Dhillon: सलमान खान (Salman Khan) के साथ ‘ओल्ड मनी’ म्यूजिक एल्बम में नजर आने वाले इंडो-कैनेडियन रैपर-सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) से जुड़ी एक शॉकिंग खबर सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि सिंगर के घर के बाहर फायरिंग (Firing) की गई है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

एपी ढिल्लों के जिस घर के बाहर फायरिंग की जानकारी सामने आई है, वह घर कनाडा (Canada) में है। एपी ढिल्लों ​​​​​​का घर वैंकूवर इलाके में है। वायरल वीडियो के अनुसार एक शूटर ने गेट के बाहर से 11 गोलियां चलाईं। उसने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली है।

Canada- Punjab News
Canada

वारदात के वक्त मौके पर मौजूद था गोल्डी बराड़

एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, वारदात को कनाडा में बैठे लॉरेंस गैंग के हैंडलर गोल्डी बराड़ ने खुद ऑपरेट किया। इससे पहले कनाडा में गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके की हत्या करने भी खुद गोल्डी बराड़ गया था। अभी तक की जांच में ये पता चला है कि सिंगर के घर फायरिंग के वक्त गोल्डी गाड़ी में बैठा हुआ था।

Shooter firing at AP Dhillon's house in Canada
Shooter firing at AP Dhillon’s house in Canada

लॉरेंश बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदरा गैंग ने ली है।

Firing at AP Dhillon's house in Canada, Lawrence Gang Took Responsibility
Firing at AP Dhillon’s house in Canada, Lawrence Gang Took Responsibility Update

वायरल पोस्ट में मिली जान से मारने की धमकी

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदरा की तरफ से ली गई है। इस पोस्ट में लिखा है, ”राम राम जी सारे भाइयों को। 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह पर फायरिंग हुई है…विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो। दोनों की जिम्मेदारी मैं रोहित गोदरा (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) लेता हूं।”

पोस्ट में आगे लिखा गया, ”विक्टोरिया आइलैंड एपी ढिल्लों का घर है। ये नचार बड़ी फीलिंग ले रहा है सलमान खान को गाने में लेके। तेरे घर पर आए थे। फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपना एक्शन करके। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम कॉपी लेते हो, हम असल में वह जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो, नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे।”

salman-khan
salman-khan

सलमान के घर के बाहर भी हुई थी फायरिंग

इस साल 14 अप्रैल को सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई थी। के घर पर दो बाइक सवार हमलावरों ने 7.6 बोर की बंदूक से 4 राउंड फायर किया था। इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली। सलमान के घर फायरिंग करने वाला शूटर विशाल उर्फ कालू रोहित गोदारा गैंग से ताल्लुक रखता है।

Sidhu-Moosewala
Sidhu-Moosewala

लॉरेंस गैंग ने ली थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी

पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा जिले के गांव जवाहरके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी। पंजाब सरकार के मुताबिक इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, दो आरोपी मुठभेड़ में मारे गए और 5 को भारत के बाहर से लाया जाना है। इसके लिए राज्य सरकार केंद्र और अन्य एजेंसियों के संपर्क में है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *