डेली संवाद, जालंधर। Encounter In Jalandhar: जालंधर (Jalandhar) में इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर के लाजपत नगर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एनकाऊंटर हुआ है इसी दौरान पुलिस ने काली नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से एक वैपन भी किया है।
वहीं निगम कर्मचारी अंशु को पुलिस अदालत में पेश करेगी। अंशु की पूछताछ में पता लगा कि उसके पास जो वैपन था वह उसे काली को दे दिया था।
बिक्रम बाबा व अन्य आरोपी फरार
पुलिस ने ट्रैप लगा कर काली को गिरफ्तार कर लिया और वैपन भी बरामद कर लिया। वहीं दूसरी तरफ बिक्रम बाबा व अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा लगातार रेड की जा रही है।