Jalandhar News: लड़की से रेप करने वाला RS Global Immigration का मालिक सुखचैन राही पुलिस रिमांड पर, पूछताछ जारी

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के ट्रैवल एजेंट RS ग्लोबल (RS Global Immigration) के मालिक सुखचैन सिंह राही (Sukhchain Singh Rahi) द्वारा प्राइम रिगालिया होटल (Hotel Prime Regalia) में हुए रेप मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद आज कोर्ट में पेश कर पुलिस ने दो दिन के रिमांड हासिल की है। 24 साल की युवती के रेप के मामले में सुखचैन सिंह राही (Sukhchain Singh Rahi) को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

एडीसीपी (ADCP) तेजवीर सिंह हुंदल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि सुखचैन सिंह राही (Sukhchain Singh Rahi) का आज दोपहर करीब दो बजे सिविल अस्पताल जालंधर से मेडिकल करवाया गया। जहां पुलिस ने उसे बिना हथकड़ी लेकर आई थी।

3 पेज का सुसाइड नोट

पुलिस ने युवती से एक सुसाइड नोट बरामद किया था। जिसे जांच के लिए भेजा गया है। नोट में पीड़िता ने लिखा है कि वह जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित पीजी में रहती है। उसने 20 अगस्त को इंडो कैनेडियन की साथ वाली गली में बने बड़ी आरएस ग्लोबल ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में कॉल किया था। फोन पर उसकी बात कंपनी की कर्मचारी पल्लवी से हुई थी।

जिसने अगले दिन यानी 21 अगस्त को ऑफिस आने को कहा। जहां उसकी मीटिंग सुखचैन सिंह राही नाम के ट्रैवल एजेंसी मालिक से करवाई गई, जो अपने आपको कंपनी का मालिक बताता था। आरोपी ने पीड़िता का नंबर ले लिया था। युवती ने उससे सिंगापुर जाने की बात कही थी। मगर राही ने उसे कनाडा में वर्क पर्मिट पर भेजने की बात कही। जिसमें उसका खर्च भी कम से कम आएगा।

Suicide note written by the girl
Suicide note written by the girl
Suicide note written by the girl
Suicide note written by the girl
Suicide note written by the girl
Suicide note written by the girl

होटल में ले जाकर किया गया रेप

पीड़ित ने उक्त आरोपी के नंबर पर अपने सारे दस्तावेज भेज दिए। जिसके बाद सेमिनार के बहाने युवती को होटल प्राइम रिगालिया में बुलाया। जहां होटल में पहले लड़की की एंट्री की गई और फिर दूसरे फ्लोर पर बने एक रूम में ले गया।

पीड़िता ने सुसाइड नोट में आगे कहा- रूम में उसने कोल्ड ड्रिंक पी, जिसके बाद उसके कुछ याद नहीं कि उसके साथ क्या हुआ। मगर इतना जरूर पता चला कि मेरे सात दो बार गलत काम हुआ। जिसके बाद मुझे पीजी छोड़ दिया गया।

मेरी मौत का जिम्मेदार राही होगा

पीड़िता ने आगे सुसाइड नोट में लिखा- अब मुझे लग रहा है कि मैं कहीं पर भी मुंह दिखाने लायक नहीं रही हूं। जिसके चलते अब मैं ये लाइफ जीना नहीं चाहती। मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ राही होगा। मेरी रिक्वेस्ट है कि राही को सख्त से सख्त सजा दी जाए। जिससे और किसी लड़की के साथ ऐसा न हो। नीचे लड़की ने अपने साइन किए हुए थे।

Photo of accused RS Global owner Sukhchain Singh Rahi.
Photo of accused RS Global owner Sukhchain Singh Rahi.

मुझे फंसाया जा रहा है – राही

उधर, सिविल अस्पताल पहुंचे रेप के आरोपी सुखचैन सिंह राही ने कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्हे फंसाने के लिए कुछ बिजनेसमैन ने जाल रचा है। इसमें इमीग्रेशन बिजनेस से संबंधित लोग शामिल हैं। राही ने कहा कि वह बेकसूर है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *