डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर उछाल आना शुरू हो गया है। इसका असर देश में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से सोमवार सुबह जारी तेल की कीमतों में आज कई शहरों में उछाल दिख रहा है। देश के चारों महानगरों में आज भी पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बदले हैं। जारी रेट के अनुसार, यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 94.83 रुपये लीटर बिक रहा है।
डीजल भी 12 पैसे गिरा और 87.96 रुपये लीटर पहुंच गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 94.65 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 30 पैसे चढ़कर 87.75 रुपये लीटर बिक रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल 12 पैसे महंगा हुआ और 94.65 रुपये और डीजल 87.76 रुपये लीटर के भाव है।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर