डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधानसभा का 3 दिवसीय मानसून (Punjab Vidhan Sabha Monsoon Session) सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
सत्र दोपहर 2 बजे शुरू होगा। सत्र शुरू होने से पहले दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इनमें पद्मश्री प्रसिद्ध कवि सुरजीत समेत कई विधायकों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम शामिल हैं।
श्रद्धांजलि के बाद आगे की कार्रवाई
बता दे कि सत्र 4 सितंबर तक चलेगा। श्रद्धांजलि के बाद आगे की कार्रवाई जारी रहेगी। विपक्ष कानून-व्यवस्था और तशा तस्करी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।
इस बार के सत्र में मुख्य रूप से पंजाब पंचायत चुनाव नियम 1994 की धारा 12 में संशोधन, पंजाब परिवार नियम 2010 में संशोधन, मलेरकोटला में नए सत्र न्यायालय और पंजाब सुपीरियर ज्यूडिशियल नियम 2007 में संशोधन शामिल हैं।