डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब (Punjab) में कई जगहों पर सीवरेज के पानी के ओवरफ्लो होने की समस्या है, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस समाधान नहीं किया जा रहा है।
कोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार
श्री मुक्तसर साहिब और गिद्दड़बाहा क्षेत्र में भी यह समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है, जिसे लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (High Court of Punjab and Haryana) में जनहित याचिका दायर की गई है। हाई कोर्ट ने इस मामले में पंजाब सरकार (Punjab Government) को फटकार लगा समन जारी कर मामले में तुरंत कार्रवाई करने को कहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
सीवेज समस्या को लेकर कांग्रेस सांसद राजा वड़िंग ने हाई कोर्ट में यह याचिका दायर की है। वकील निखिल घई के माध्यम से दायर इस याचिका में कहा गया है कि मुक्तसर और गिद्दड़बाहा में सीवेज का पानी ओवरफ्लो हो रहा है, जिससे हजारों निवासियों की स्थिति दयनीय हो गई है।
लोग गंदे पानी में रहने को मजबूर
आगे कहा कि इस बार बरसात के मौसम में लोगों को सीवरेज के पानी के ओवरफ्लो होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, गंधा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण यहां के लोग खासकर गरीब लोग गंदे पानी में रहने को मजबूर हैं।
इसके हाई कोर्ट को मौके के हालात की तस्वीरें भी दिखाई गईं। जिसे देखकर हाई कोर्ट पंजाब सरकार को फटकार लगाई और तत्काल नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और तुरंत कार्रवाई करने को कहा है।