डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधानसभा (Punjab Vidhan Sabha) ने पिछले सत्र के बाद दिवंगत हुईं प्रतिष्ठित शख्सियतों, स्वतंत्रता सेनानियों, पत्रकार और राजनीतिक हस्तियों को श्रद्धांजलि भेंट की।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
16वीं पंजाब विधानसभा के सातवें सत्र में सदन ने पंजाब विधानसभा के पूर्व स्पीकर सुरजीत सिंह मिन्हास, पूर्व मंत्री सुखदेव सिंह ढिल्लों, पूर्व राज्य मंत्री सुरजीत सिंह कोहली, पूर्व लोकसभा सदस्य कमल चौधरी, पूर्व राज्यसभा सदस्य गुरचरन कौर।
मौके पर ये रहे मौजूद
इनके इलावा पूर्व विधायक धनवंत सिंह, स्वतंत्रता सेनानी सरदूल सिंह, कश्मीर सिंह, गुरदेव सिंह, जगदीश प्रसाद और प्रतिष्ठित लेखक व कवि डॉ. सुरजीत पातर, ‘स्पोक्समैन’ अखबार के संस्थापक जोगिंदर सिंह, ‘पहरेदार’ अखबार के संपादक जसपाल सिंह हेरां, नकोदर से विधायका इंदरजीत कौर मान की माता जसबीर कौर लाली और पति शरणजीत सिंह मान को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सम्मान के रूप में दिवंगत हस्तियों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।