डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: इस समय की बड़ी खबर जालंधर (Jalandhar) के प्रसिद्ध स्कूल से सामने आ रही है। खबर है कि स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल से 11वीं कक्षा की 2 छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
इसके बाद स्कूल प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए है। मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर में कपूरथला रोड पर स्थित मेरीटोरियस स्कूल (Meritorious School) में दोपहर आधी छुट्टी के समय दोनों छात्राएं बाहर चली गई लेकिन वापिस स्कूल नहीं लौटी।
कंट्रोल रूम पर दी गई सूचना
दोनों छात्राएं जब स्कूल वापिस नहीं लौटी तो मैनेजमेंट के हाथ पैर फूल गए। मैनेजमेंट की तरफ से देर शाम तक दोनों छात्राओं को ढूंढने की कोशिश की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चलने के बाद उन्होंने कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई।
दोनों छात्राएं होस्टल में रहती
बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां रिंकी और पायल होस्टल में रहती थी। वे बठिंडा की रहने वाली थी और दोनों ही पक्की दोस्त है। दोनों लड़कियों को पुलिस तलाश करने में जुट गई है लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।