डेली संवाद, जालंधर (मुकेश सागर)। Jalandhar News: जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) हलके में थाना बस्ती बाबा खेल (Basti Bawa Khel) के एरिया के अंतर्गत आते दिलबाग नगर (Dilbagh Nagar) में घर के ताले तोड़कर गहने और नकदी चोरी हो गए। जिसकी शिकायत घर के मालिक ने थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस से की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
दिलबाग नगर के रहने वाले राज कुमार ने बताया कि वह पत्नी के साथ सुबह दवाई लेने के लिए करीब साढ़े दस बजे घर से गया था। वह साढ़े तीन बजे घर वापस लौटा तो घर के ताले टूटे हुए थे।
सोने के गहने व 40 हजार रुपये नकदी चोरी
उसने कमरे के अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली हुई थी और चोर अलमारी के अंदर से सोने के गहने व 40 हजार रुपये नकदी लेकर जा चुका था, जिसकी शिकायत उसने थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को दी।
थाना बस्ती बावा खेल के जांच अधिकारी एएसआइ बलजिंदर कुमार ने बताया कि शिकायत के बाद उन्होंने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है और वह चोर जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।