डेली संवाद, अबोहर। Punjab News: पंजाब के जिले अबोहर (Abohar) के एयर फोर्स स्टेशन (Air Force statio) मे तैनात वायु सेना जवान की बीती रात ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
पुलिस (Police) द्वारा मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और बिहार निवासी मृतक के परिजनों के आने को इंतजार किया जा रहा है।
गोली लगने से मौत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कल रात करीब 2 बजे उन्हें एयर फोर्स स्टेशन से फोन आया कि सार्जेंट सनजीत कुमार सिंह की ड्यूटी के दौरान अचानक अपनी ही सर्विस राइफल में गोली चलने से संदिग्ध मौत हो गई है। जिस पर पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
मृतक मूल रुप से बिहार का निवासी था और अबोहर के प्रिया एन्क्लेव में अपने परिवार सहित रहता था, लेकिन अब उसका परिवार अपने गांव गया हुआ था। पुलिस द्वारा परिवार के आने का इंतजार किया जा रहा है।