डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: पंजाब सरकार ने लोक संपर्क विभाग में तैनात कई अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश दिए हैं। सरकार ने अधिकारियों को जल्द नई पोस्टिंग ज्वाइन करने के लिए भी कहा है। विभाग में तैनात कई अधिआरियों को अतिरिक्त चार्ज भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
लोक संपर्क विभाग के सचिव IAS मलविंदर सिंह जग्गी दवारा जारी आदेशों में 15 IPRO और APRO स्त्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। जारी आदेशों के अनुसार, कपूरथला में तैनात DPRO कमलजीत पाल को बदल कर होशियारपुर तैनात किया है।
सुबेग सिंह को कपूरथला में तैनात किया
वहीं जालंधर में तैनात DPRO सुबेग सिंह को कपूरथला में तैनात किया है। दूसरी तरफ होशियारपुर में तैनात DPRO हरदेव सिंह को एसबीएस नगर तैनात किया है और होशियारपुर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। क्योंकि होशियारपुर में तैनात किए DPRO कमलजीत पाल 11 अक्टूबर तक छुट्टी पर है।