डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश से आए दिन पंजाब के नौजवानों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में पंजाब की युवती की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब की युवती की कनाडा (Canada) में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। मृतक युवती की पहचान गुरमीत कौर (22) के रूप में हुई है जोकि पंजाब के भदौड़ की रहने वाली बताई जा रही है। वह कनाडा के सरी में रहती थी।
बताया जा रहा है कि गुरमीत कौर पिछले साल दिसंबर स्टडी वीजा (Study Visa) पर कनाडा गई थी। वहीं बेटी की मौत की जानकारी मिलते ही घर में मातम छा गया है। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। उन्होंने बेटी के शव को भारत लाने के लिए पंजाब सरकार से मदद की गुहार लगाई है।