डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पिछले कुछ दिनों से पंजाब (Punjab) और चंडीगढ़ (Chandigarh) में मानसून (Monsoon) सक्रिय है। इसके चलते कई जिलों में रोजाना बारिश हो रही है। इसके साथ ही मौसम भी सुहावना हो गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
प्रदेश के तापमान की बात करें तो इसमें 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि पंजाब के विभिन्न जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
3 सितंबर से 5 सितंबर तक बारिश का अलर्ट
वहीं दूसरी तरह बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने 3 सितंबर से 5 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते मौसम में काफी बदलाव आ गया है।