America News: अमेरिका के स्कूल में हुई फायरिंग, 4 लोगों की मौत; मची भगदड़

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जॉर्जिया। America News: अमेरिका में जॉर्जिया (Georgia) के एक स्कूल में गोलीबारी (Firing) होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, जॉर्जिया के अपालाची हाई स्कूल (Apalachee High School) में गोलीबारी हुई।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

हमले में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 9 से लोग घायल हुए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना भारतीय समयानुसार बुधवार को रात 8 बजे हुई।

14 साल का लड़का गिरफ्तार

पुलिस ने कत्ल के सिलसिले में 14 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है जो कि वहीं का छात्र है। घटना स्कूल विंडर शहर में हुई, जो राजधानी अटलांटा से दूरी 70 किमी है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो हमलावर ने सरेंडर कर दिया और जमीन पर लेट गया। CNN के मुताबिक इस घटना में मारे गए लोगों में 2 शिक्षक और 2 छात्र हैं।

हमलावर ने पिछले साल मास शूटिंग की धमकी दी थी

BBC के मुताबिक हमलावर की पहचान कोल्ट ग्रे के रूप में की गई है। अब उस पर एक वयस्क की तरह केस चलेगा। हमलावर की गतिविधियों पर पुलिस को पहले भी शक हुआ था। पिछले साल मई में FBI ने कोल्ट के परिजन से पूछताछ की थी।

america news
america news

तब उसने सोशल मीडिया पर मास शूटिंग की धमकी दी थी। हालांकि तब उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था। तब कोल्ट के पिता ने दलील दी थी कि उनके पास शिकारी बंदूक है जिसकी वे हमेशा निगरानी करते रहते हैं।

न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक 2024 में अब तक 30 मास शूटिंग की घटनाएं हुई हैं। इनमें 131 लोग मारे गए हैं। मास शूटिंग का मतलब ऐसी घटना से है 24 घंटे के भीतर जिसमें चार या उससे ज्यादा लोग मारे जाते हैं। इसमें हत्यारे को शामिल नहीं किया जाता।

2023 में मास शूटिंग की 42 घटनाएं हुईं जिनमें 217 लोगों की मौत हुई थी। इस लिहाज से पिछला साल अमेरिकी इतिहास का सबसे बुरा साल था।

After the firing, school students were evacuated to a nearby football stadium.
After the firing, school students were evacuated to a nearby football stadium.

जिले के सभी स्कूलों को बंद किया गया

प्रशासन ने बैरी काउंटी जिले के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है। सावधानी के तौर पर जिले के सभी हाई स्कूलों में पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

अपालाची हाई स्कूल से छात्रों को निकाला जा रहा है। बैरी काउंटी के शेरिफ जूड स्मिथ ने बताया कि अभिभावकों से छात्रों के ले जाने के लिए कहा गया है। स्थानीय अधिकारी स्कूली छात्रों को उनके माता-पिता से मिला रहे हैं।

गर्वनर बोले- लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें

जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने राज्य की एजेंसियों को तुरंत राहत मुहैया कराने के लिए कहा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं जॉर्जिया के सभी निवासियों से अनुरोध करता हूं कि मेरे परिवार के साथ जुड़कर स्कूल में मौजूद लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें। हम यथास्थिति से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहें हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *