Call Me Bae: अनन्या पांडे की ‘कॉल मी बे’ की स्क्रीनिंग पर दिखी कार्तिक-सारा की बॉन्डिंग, करण समेत पहुंचे कई सेलेब्स; देखें तस्वीरें

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Call Me Bae: कॉल मी बे की रिलीज से ठीक पहले, निर्माताओं ने बुधवार को मुंबई में एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की। अनन्या पांडे (Ananya Panday) की सबसे अच्छी दोस्त सुहाना खान (Suhana Khan) इस स्क्रीनिंग को मिस नहीं करना चाहती थीं।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ थीं। स्क्रीनिंग में अन्य मेहमानों में तमन्ना, खुशी कपूर, शनाया कपूर, उर्फी जावेद शामिल थे। अनन्या के माता-पिता, अभिनेता चंकी पांडे और पत्नी भावना भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए। वे इस अवसर के लिए बिल्कुल सही कपड़े पहने हुए थे।

कार्तिक-इब्राहिम-सारा की बॉन्डिंग

इस स्क्रीनिंग इवेंट से सेलेब्स के कई वीडियोज सामने आए जो वायरल हैं। यहां कार्तिक अपनी एक्स सारा अली खान के साथ बेहद कम्फर्टेबल नजर आए। वो सारा और उनके भाई इब्राहिम के साथ मस्ती-मजाक करते नजर दिखे।

सुहाना को भीड़ से बचाते दिखे अगस्त्य

वहीं इवेंट से वायरल कुछ वीडियो में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी एक दूसरे के साथ कम्फर्टेबल नजर आए। इस दौरान अगस्त्य, सुहाना को भीड़ से बचाते भी दिखे।

L To R- Khushi Kapoor, Ananya Panday with bestfriend Suhana Khan and Khushi Rumored Boyfriend Vedang Raina.
L To R- Khushi Kapoor, Ananya Panday with bestfriend Suhana Khan and Khushi Rumored Boyfriend Vedang Raina.

अनन्या की कॉमेडी सीरीज ‘कॉल मी बे’ 6 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी। इसमें अनन्या एक ऐसी अमीर लड़की के रोल में नजर आ रही हैं जिसे उनके परिवार ने घर से बाहर निकाल दिया है।

उर्वी जावेद, सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान ओरी के साथ भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए।

L To R-Uorfi Javed, Sara Ali Khan with brother Ibrahim Ali Khan and Orry
L To R-Uorfi Javed, Sara Ali Khan with brother Ibrahim Ali Khan and Orry














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *