Jalandhar News: शिक्षक ही जीवन के सच्चे मार्गदर्शक व श्रेष्ठ शिल्पकार: गीता अरोड़ा

Purnima Sharma
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: देश के पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्म दिवस पर शहर के कई स्कूलों में टीचर्स डे (Teacher’s Day) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

छात्र- छात्राओं ने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न नाट्य व गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी।

Sarvepalli Radhakrishnan
Sarvepalli Radhakrishnan

शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम एवं महत्वपूर्ण

इसी कड़ी में साईं दास एएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सर्कुलर रोड, पटेल चौक व जालंधर पब्लिक स्कूल बशीरपुरा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस मौके विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) के पत्नी श्रीमति गीता अरोड़ा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। श्रीमति अरोड़ा के पहुंचने पर फूलों के बुक्के भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

Teachers are the true guides and best craftsmen of life: Geeta Arora
Teachers are the true guides and best craftsmen of life: Geeta Arora

इस अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस दिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक ही जीवन को बनाते हैं, शिक्षक ही जीवन के सच्चे मार्गदर्शक और श्रेष्ठ शिल्पकार हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी के जीवन में शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम एवं महत्वपूर्ण है।

टीचर्स हमारे जीवन को संवारते हैं- श्रीमति अरोड़ा

श्रीमति अरोड़ा ने कहा कि शिक्षक ही हमारे समाज का निर्माण करते हैं। शिक्षक का स्थान माता पिता से भी ऊंचा होता है। माता-पिता बच्चे को जन्म जरूर देते हैं लेकिन शिक्षक उसके चरित्र को आकार देकर उज्वल भविष्य की नींव तैयार करता है। इसलिए हम चाहें कितने भी बड़े क्यों न होने जाए हमें अपने शिक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिए।

Teachers are the true guides and best craftsmen of life: Geeta Arora

उन्होंने कहा कि यकीन मानिए, एक कुम्हार जैसे मिट्टी के बर्तन को दिशा देता है, वैसे ही टीचर्स हमारे जीवन को संवारते हैं। टीचर्स ही हमारी प्रेरणा के स्त्रोत हैं जो हमें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि आप सब लोगो से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं यहाँ आप सब से प्रेरित होकर जा रही हूँ। इस मौके श्रीमति गीता अरोड़ा को शॉल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित भी किया गया।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: 469 छापों के बाद पंजाब पुलिस ने 46 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार Punjab News: कैबिनेट मंत्री कटारूचक्क ने सरना में पार्क के निर्माण कार्यों की शुरुआत Punjab News: शिक्षा मंत्री बैंस ने 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्य... Punjab News: कैबिनेट मंत्री ने गुरपतवंत पन्नू को दिया करारा जवाब Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा 'स्कूल मेंटरशिप प्रोग्राम' शुरू, IAS और IPS अधिकारी सरकारी स्कूलों क... Punjab News: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री आनंदपुर साहिब और श्री नैणा देवी के बीच रोपवे शुरू करन... Jalandhar News: जालंधर में पत्रकार के साथ नगर निगम दफ्तर में मारपीट, कपड़े फाड़े Jalandhar News: जालंधर के मेयर का बड़ा एक्शन, RTI एक्टिविस्ट की नगर निगम दफ्तर में इंट्री पर लगाई पा... Jalandhar News: जालंधर में लाडोवाली रोड और माडल टाउन में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई Transfer Posting News: पंजाब सरकार ने IAS अफसरों का किया तबादला, पढ़ें Transfers लिस्ट