Jalandhar News: जालंधर के MTP इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने संभाला कार्यभार, कहा- अवैध निर्माण हुआ तो इंस्पैक्टर-ATP होंगे जिम्मेदार, फर्जी NOC मामले की रिपोर्ट तलब

k.roshan257@yahoo.com
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के नए एमटीपी (MTP) इकबालप्रीत सिंह रंधावा (Iqbalpreet Singh Randhawa) ने कार्यभार संभालते हुए सभी एटीपी (ATP) और इंस्पैक्टरों से कहा है कि शहर में अवैध निर्माण और अवैध कालोनियां बिल्कुल नहीं बननी चाहिए। जिस भी इलाके में अवैध निर्माण की शिकायत आई, वहां के इंस्पैक्टर और एटीपी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने डेली संवाद (Daily Samvad) से बातचीत में कहा कि अवैध निर्माण करवाने बिल्डर्स और आर्किटैक्ट के खिलाफ नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी प्रकार की अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। क्योंकि इससे सरकार के राजस्व को काफी नुकसान हो रहा है।

Iqbalpreet Singh Randhawa MTP Jalandhar
Iqbalpreet Singh Randhawa MTP Jalandhar

एटीपी और इंस्पैक्टर से शिकायतों की रिपोर्ट मांगी

एमटीपी रंधावा ने कहा कि उन्होंने सभी एटीपी और इंस्पैक्टर से शिकायतों की रिपोर्ट मांगी है। जिससे पता चल सके कि कितनी शिकायतें पैंडिंग हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम में फर्जी एनओसी को लेकर उन्हें जानकारी मिली है। इसके लिए संबंधित अफसर से रिपोर्ट मांगी गई है।

आपको बता दें कि नगर निगम में फर्जी एनओसी का खेल चल रहा है। इसमें आर्किटेक्ट चेतन गुप्ता और कालोनाइजर व कांग्रेसी नेता मनोज कुमार मंधोत्रा व मनु वडिंग के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी भेजकर एफआईआर दर्ज करवाने का कहा गया है।

Fake NOC Jalandhar
Fake NOC Jalandhar

फर्जी एनओसी का खेल पुराना

आपको बता दें कि फर्जी एनओसी का खेल कई सालों से चल रहा है। यही नहीं, निगम के कुछ अफसर इस खेल में शामिल बताए जा रहे हैं। इस पूरे खेल को कुछ आर्किटैक्ट संचालित करते हैं। इसके साथ ही कुछ आर्किटैक्ट निगम के कुछ करप्ट अफसरों के साथ मिलकर रिश्वत उगाही का भी काम करते हैं।

पांच लाख की रिश्वत मांगने पर रंगे हाथ दबोचे गए आर्कीटैक्ट जसविंदर सिंह (रूमाल से मुंह ढके हुए)
पांच लाख की रिश्वत मांगने पर रंगे हाथ दबोचे गए आर्कीटैक्ट जसविंदर सिंह (रूमाल से मुंह ढके हुए)

पिछले साल आर्किटैक्ट राजविंदर सिंह और निगम इंस्पैक्टर सुखविंदर शर्मा को गिरफ्तार किया गया था। इन्होंने सीएलयू के लिए 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, तब विजीलैंस ने आर्किटैक्ट राजविंदर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। बाद में इंस्पैक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। अभी दोनों जमानत पर हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा राज्य की फलों और सब्ज़ियों को अन्य देशों में निर्यात करने की दिशा मे... Punjab News: पंजाब निवेशकों के लिए सहूलियतें और अनुकूल माहौल बनाने के निर्देश Punjab News: पंजाब राज्य सहकारी बैंक का महिला सशक्तिकरण की ओर अनूठा कदम Punjab News: खनन मंत्री गोयल ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, कहा- राज्य की लूट... Punjab News: डा. रवजोत सिंह ने सफाई सेवकों और सीवर कर्मियों की यूनियन के साथ की बैठक Punjab News: 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में SDO और कृषि सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज Punjab News: ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त Punjab News: महिला कमिशन ने घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ...